शहीद मलखान सिंह जागृति मंच द्वारा घरौंडा बस स्टैंड में महान क्रांतिकारी भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव के शहीदी दिवस पर आर्य समाज घरौंडा के तत्वाधान में विधि विधान से हवन यज्ञ किया गया । इस मौके पर शहीद मलखान सिंह के पडपौत्र सोमपाल राणा ने जजमान स्वरूप यज्ञ में आहुति डाल देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । मंच के उप प्रधान रिंकू राणा ने बताया कि हमे देश के शहीदों की शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए जिन्हीने इतनी कम उम्र में देश को आजाद करवाने के लिए फांसी के फंदे को हंसते हंसते चूम लिया । श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने बताया कि इन महान क्रांतिकारियों के चरित्र को जीवन मे अपनाकर युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए । ओर देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत हो कर अपने देश के सभी क्रांतिकारियों की शहादत को हमेशा याद कर नमन करना चाहिए ।
इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला, एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक, एमसी प्रतिनिधि पाल राणा, एमसी अमरीक सिंह, आर्य समाज के उपप्रधान सुभाष राणा, मंडल अध्यक्ष घरौंडा रविंद्र त्यागी, सुबोध राणा ,पार्षद ओंकार शर्मा ,महाराणा प्रताप समिति प्रधान मनीष गुप्ता,अनिल ठकराल, कमल धीमान,पुरुषोत्तम सेठी, एंटी करप्शन इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, ,कमलकांत धीमान, योगेश वर्मा, दिलावर चौहान फुरलक, रोहित भंडारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment