10000

Wednesday, 20 March 2019

बसताड़ा टोल के पास घटी घटना। बाईक सवार तीन बदमाशों ने कार चालक पर फायरिंग की।

घरौंडा, जीडीन्यूज

 नैशनल हाइवे नम्बर 44 पर बाईक सवार तीन बदमाशों ने कार चालक पर फायरिंग कर दी । बदमाशो की फायरिंग में गोली कार की सीट में लगी जबकि गोली के छर्रे लगने से कार चला रहा 28 वर्षीय गगन घायल हो गया । वारदात में घायल युवक ने पूरे मामले की शिकायत करनाल सेक्टर 13 की पुलिस चौकी को दी है । हाइवे पर हुई गोलीबारी की घटना से हरकत में आई पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है ।
मंगलवार रात करीब दस बजे अम्बाला निवासी गगन दिल्ली से वापस अम्बाला की तरफ जा रहा था । बसताड़ा टोल के नजदीक गगन ने फोन सुनने के लिए अपनी कार को सड़क की साइड में खड़ा किया ही था कि अचानक बाईक पर तीन युवकों ने एड्रेस पूछने के बहाने कार शीशा खुलवाया । कार का शीशा खुलते ही बाईक पर बैठे एक बदमाश ने गगन की तरफ बंदूक तान दी और गोली चला दी । गनीमत यह रही की बदमाशो की गोली कार की सीट में जा घुसी जबकि गोली के छर्रे लगने से गगन घायल हो गया । करीब साढ़े दस बजे जैसे तैसे गगन करनाल पहुँचा ओर सेक्टर 13 की पुलिस चौकी में वारदात की शिकायत की । पुलिस ने छर्रे लगने से घायल हुए युवक को ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर करनाल में भर्ती करवाया है ।  फायरिंग की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस टीम मामले की छानबीन करने टोल प्लाजा आफिस पहुची ओर टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक की । थाना प्रभारी मधुबन तरसेम सिंह ने बताया कि टोल के पास कार चालक पर फ़ायरिंग की सूचना मिली थी । मामले की जाँच की जा रही है , पीड़ित गगन से पूछताछ के बाद ही घटनास्थल ओर बदमाशों के बारे में जानकारी मिलेगी ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...