घरौंडा 31 मार्च। प्रवीण कौशिक
ब्राह्मण सभा की एक बैठक स्थानीय हर्बल पार्क में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता ब्राह्मण नेता बनारसी लाल भास्कर ने की। बैठक में 19 मई को भगवान परशुराम की जयंती मनाने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में जिला करनाल महासचिव सुशील कौशिक ने विशेष तौर पर शिरकत की। बीएल भास्कर ने कहा कि हर वर्ष ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाता है। बीते वर्षो के भांति इस वर्ष भी जयंती मनाई जाएगी, ताकि समाज के लोगों में एकजुटता बनी रहे। रविवार को ब्राह्मण सभा घरौंडा के पदाधिकारियों की बैठक में जिला करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान महासचिव सुशील कौशिक ने समाजके लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला करनाल ब्राह्मण सभा द्वारा करनाल में भगवान परशुराम जी की जयंती 7 मई को मनाने का फैसला लिया गया
है। जिसमें क्षेत्र के समाज लोगों को बढ़चढ़ हिस्सा लेने की बात कही गई है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि घरौंडा क्षेत्र में भी 19 मई को भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती में शोभायात्रा, भंडारें के अलावा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ओंकार शर्मा, रमणिक शर्मा, भीष्म शर्मा, सतीश शर्मा, ललित शर्मा, विशाल, मोहित, अजय पंडित, ललित कुमार, गौरव व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment