10000

Sunday, 3 March 2019

घरौंडा सत्संग पंडाल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया


एसएचओ संदीप कुमार ने भी अपने साथियों के साथ रक्तदान किया
लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए व 87 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद व मुल्तानी सभा घरौंडा द्वारा स्वामी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में व उनके आशीर्वाद से नई अनाज मंडी घरौंडा सत्संग पंडाल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें पानीपत रेड क्रॉस सोसायटी की टीम ने पूरे व्यवस्थित ढंग से इस कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया!
        महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी ने रक्त दाताओं को  बैज लगाकर उनमें आने वाले समय में भी रक्तदान करने का उत्साह भरा इस कैंप में लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए व 87 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शहर की विभिन्न संस्थाओं प्रशासनिक कार्यालयों से लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया व रक्तदान किया। घरौंडा थाना एसएचओ संदीप कुमार ने भी अपने साथियों के साथ रक्तदान 
किया ! जियो गीता जागृति मंच व समर्पण समिति करनाल के अध्यक्ष श्री दिलबाग कादियान जी ने भी रक्त दाताओं को तह से लगा कर उनमें उत्साह भरने का कार्य किया! भारत विकास परिषद के सभी सदस्य आवश्यकता पडऩे पर शाखा केसदस्य रक्तदान कर अपना सहयोग देते रहते हैं! 
 मुल्तानी सभा घरौंडा द्वाराहर वर्ष सत्संग का आयोजन किया जाता है इस दौरान इस वर्ष सत्संग का आयोजन 2 दिन का शनिवार व रविवार को किया गया। उसी पंडाल में आज स्वामी जी के आशीर्वाद से मुल्तानी सभा व भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


मुल्तानी सभा के प्रधान ओमप्रकाश वधवा, पुरुषोत्तम सेठी, वासदेव सचदेवा व अन्य मौजूद रहे भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा से सचिव अरुण अग्रवाल अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे। नई अनाज मंडी के पूर्व प्रधान सुशील गुप्ता मंडी पूर्व प्रधान पवन गुप्ता हरिओम जुनेजा बंटू बजाज स्वर्णकार एसोसिएशन निरंकारी सभा शिव शक्ति सेवा मंडल रोटरी क्लब अग्रवाल युवा संगठन सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद जी पर रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित  
किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एंटी क्रप्शन एंड मिडिया इन्वैस्टिगेशन प्रवीण कैोशिक ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर
सम्मानित 
किया। 
घरौंडा शाखा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है लेकिन इस वर्ष शाखा अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी जी के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ कि 1 वर्ष में दूसरी बार रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया! शहर से आएंगे सभी गणमान्य व्यक्ति किया पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में रक्तदान करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की!

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...