डायरेक्टर एषणा कल्याण ने कहा महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने और स्वतंत्रता हासिल करना महिलाओ का पहला बड़ा कदम
घरौंडा 29मई, प्रवीण कौशिक
वारित्रा फाउंडेशन की और से गांव फुरलक में चल रहे सिलाई सेंटर पर प्रशिक्षण में उत्तीर्ण बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित करने कार्यक्रम आयोजित किया गया !कार्यक्रम में आरोमा एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल गर्ग नें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में गाँव के सरपंच जोगिंदर, जसबीर, वारित्रा फाउंडेशन की डायरेक्टर एषणा कल्याण, बलजीत यादव और फाउंडेशन की टीम मौजूद रही कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक अनिल गर्ग ने महिलाओं के कार्य की सरहना करते हुए कहा किसी को कौशल सीखना ही सबसे बड़ा पुण्य है,ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।
वारित्रा फाउंडेशन की डायरेक्टर एषणा कल्याण ने कहा महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने और स्वतंत्रता हासिल करना महिलाओ का पहला बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वारित्रा फाउंडेशन ने पाँच महीने पहले कसूति मुहिम की शुरुआत की । कसूति मुहिम के जरिए वारित्रा का लक्ष्य 2023 के अंत तक एक हजार ग्रामीण महिलाओं को सिलाई में कुशल बनाना है। जिसका एक चरण पूरा हो चुका है। जिसमे 240 लड़किया एवं महिलाएं इस मुहिम का लाभ ले चुकी है।
No comments:
Post a Comment