10000

Monday, 8 May 2023

धर्मबीर कालोनी स्थित घर से बुलाकर रंजन का कुछ युवकों ने किया अपहरण।

 अपहरण के बाद बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र की हत्या


घरौंडा:प्रवीण कौशिक

कस्बे के 19 वर्षीय बीकाम के छात्र रंजन का रविवार की रात कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसकी हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। ना ही अभी तक यह पहलू सामने आया है कि छात्र का अपहरण व हत्या की वजह क्या है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



मृतक युवक 19 वर्षीय रंजन घरौंडा के राजकीय कालेज अराईपुरा में बीकाम द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज शहर का रहने वाला था। वह पिछले 15 साल कस्बे की धर्मबीर कालोनी में किराये के मकान पर रह रहा था। उसके पिता संजय हाईवे स्थित लिबर्टी कंपनी में नौकरी करतेहैं। मृतक के पिता के अनुसार रविवार को अवकाश होने की वजह से उनका पुत्र वीर राइस मिल कालोनी में आईपीएल मैच दोस्तों के साथ देखने गया था। शाम
सात बजे वह वापिस घर आ गया था। रात करीब आठ उसके दो दोस्त घर आए और उसे अपने साथ लेकर हाईवे पर चले गए। यहां पहले से एक कार खड़ी थी। कुछ युवकों ने मिलकर उसे जबरन कार में डाल दिया और उसका अपहरण कर लिया। युवक का अपहरण होने की सूचना मिलते ही स्वजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस अभी
उसकी तलाश में लगी थी कि रात नौ बजे सूचना आई कि मलिकपुर रोड पर एक युवक का शव पड़ा। युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस मौके पर पहुंयी और शिनाख्त की तो पता चल कि यह उसी युवक का शव है, जिसका एक घंटे पहले अपहरण हुआ था।
हत्या की सूचना पर एसएसओ सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई। लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस नेशव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल मोर्चरी भिजवा दिया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हत्या व अपहरण की वजह कोई रंजिश है या फिर फिरौती।युवक के स्वजनों ने भी अभी तक हत्या को लेकर कोई कारण जाहिर नहीं किया और
ना ही पुलिस बता रही। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।-

18 वर्षीय छात्र की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली । अपहरण और हत्या की सूचना मिलने के बाद घरौंडा थाना प्रभारी सज्जन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने हत्या जैसे संगीन मामले में बिना किसी फोरसिंक जांच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस का शव वाहन डेडबोडी को वारदात स्थल से उठाकर ले गया । जांच के लिए फोरसिंक टीम के आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस छात्र के शव को लेकर दोबारा घटनास्थल पर पहुंची । यहां शव वाहन से डेड बोड़ी को नीचे उतरा गया और एक्सपर्ट ने छानबीन की । हत्या और अपहरण जैसे संगीन मामले में साइंटिफिक साक्ष्यो के महत्व को अनदेखा करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से शव को उठाने में जल्दबाजी की ।

वर्जन -थाना प्रभारी सज्जन कुमार 
 धर्मवीर कॉलोनी के एक युवक का शव मलिकपुर रोड खेतों में मिला है। मृतक के परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने की शिकायत दी है। मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...