10000

Sunday, 21 May 2023

सफाई ठेकेदार द्वारा नगरपालिका को लाखों रुपए का चूना लगाए जाने का अंदेशा ।

किसी कार्यालय से मिट्टी उठाई है तो वह गलत है। उसकी जांच की जाएगी और अगर सही पाया गया तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा:- नगरपालिका सचिव- प्रिंस मेहंदीरत्ता


 घरौंडा 20 मई,प्रवीण कौशिक

 नगर पालिका सफाई ठेकेदार द्वारा शहर से कचरा उठाने के नाम पर ट्राली में मिट्टी व मट्रोड भरकर तुलवाने का मामला प्रकाश में आया है। सफाई ठेकेदार इस प्रकार की हेराफेरी करने से नगरपालिका को लाखों रुपए का चूना लगाए जाने का अंदेशा है।
बता दें कि घरौंडा नगर पालिका ने शहर में सफाई व्यवस्था के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए सफाई का ठेका दिया हुआ है। और इस ठेकेदार को शहर से कचरा उठाकर उसका वजन के हिसाब से पेमेंट करने का प्रावधान है। लेकिन सफाई ठेकेदार अपने सफाई कर्मचारियों से शहर में समुचित सफाई व्यवस्था ने करवा कर सड़कों व गलियों में पड़े भवन निर्माण के मट रोड व सरकारी कार्यालय से मिट्टी उठाकर अपनी ट्रालियों में डलवा रहा है। ताकि उस मिट्टी का वजन करवाया जा सके और उसके हिसाब से नगरपालिका में से कचरे का वजन दिखाकर पेमेंट ली जा सके।
 शनिवार को भी नगरपालिका ठेकेदार की ट्रैक्टर ट्राली ने  जीटी रोड स्थित स्टेट वेयर हाउस के गोदाम के अंदर से मिट्टी का ढेर उठाया। और उसे ट्राली में भरने के बाद टेडी बेयर हाउस के नजदीक लगते हैं कांटे पर तुलवाई भी की। जिसका वजन ट्रैक्टर ट्राली से अलग 2 टन था। नपा अधिकारियों की माने तो सफाई ठेकेदार को अठाईस सौ रुपए प्रति टन के हिसाब से कचरे का ठेका दिया हुआ है। लेकिन यह पेमेंट ठेकेदार को शहर से कचरा कलेक्शन की एवज में ही देय होती है।

 लोगों का कहना है कि नगरपालिका ठेकेदार द्वारा शहर में समुचित सफाई व्यवस्था न कर अपने पैसे बनाने के लालच में सरकारी कार्यालय से मिट्टी उठाई जा रही है जो गलत है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

वर्जन -
शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। अगर किसी कचरा में मिट्टी पड़ी होती है तो उसको भी उठा दिया जाता है लेकिन किसी सरकारी कार्यालय से सफाई के नाम पर सिर्फ मिट्टी नहीं उठाई जा सकती। मैंने ही सफाई कर्मियों को वेयरहाउस में भेजा था मुझे पता चला था कि ड्रा म मे थोड़ी सी मिट्टी व कचरा पड़ा हुआ है जिसको उठाना है लेकिन अगर सफाई कर्मियों ने मिट्टी उठाई है तो उन्हें रोक दिया गया था।
 सफाई सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार
वर्जन -
 ठेकेदार को शहर की सफाई व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ठेका दिया हुआ है अगर उसने किसी कार्यालय से मिट्टी उठाई है तो वह गलत है। उसकी जांच की जाएगी और अगर सही पाया गया तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
 नगरपालिका सचिव- प्रिंस मेहंदी रत्ता 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...