घरौंडा 27 मई,प्रवीण कौशिक
चकबंदी की जमीन पर उपजे विवाद के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर आज 5 गांव के किसान अपने जमीन संबंधी दस्तावेज जमा करवाने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जमीन पर अपना मालिकाना हक बनाए रखने के लिए करीब दो दर्जन फाइल प्रशासन में जमा की है। एसडीएम कार्यालय में फाइल जमा करवाने आए किसानों का कहना है कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा है कि निष्पक्षता से जांच की जाएगी और शीघ्र ही इसका नतीजा सामने आ जाएगा।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा गत मंगलवार को चकबंदी की विवादित जमीन को लेकर कब्जा लेने के लिए 5 गांव के सैकड़ों किसानों को नोटिस जारी कर दिए थे। नोटिस के बाद से ही किसानों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही थी और चकबंदी पीड़ित किसान लगातार प्रशासन के संपर्क में थे।
शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर चकबंदी की जमीन पर अपना हक जताने वाले दोनों पक्षों के किसानों को एसडीएम कार्यालय में बुलाया था। एसडीएम कार्यालय में जिला उपायुक्त अनीश यादव व सांसद संजय भाटिया समेत संबंधित अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे चली बैठक के बाद जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को अपने अपने दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में जमा करवाने के आदेश पारित किए थे जिसके चलते आज शनिवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में किसानों ने अपने दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में जमा करवा दिए।
मौके पर जमीन संबंधी दस्तावेज जमा करवाने आए प्रदीप कालरम व पूर्व सरपंच सुरेंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने जमीन संबंधी अपने अपने दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन 1 सप्ताह में पूरे दस्तावेजों की जांच कर निष्पक्षता से कार्रवाई करेगा।
No comments:
Post a Comment