कर्नाटक में ही नहीं पूरे देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : राठौर
घरौंडा 13 मई,प्रवीण कौशिक
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई प्रचंड जीत के बाद कांग्रेसी नेताओं में खुशी की लहर है। खुशी जाहिर करने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने जगह-जगह पर लड्डू बांटकर व ढोल नगाड़ों के साथ जीत की खुशी का इजहार किया है।
शनिवार को रेलवे रोड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने लड्डू बांटकर कर्नाटक में हुई कांग्रेस की जीत की खुशी मनाई।
इस बीच राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर ने कहा कि कर्नाटक में ही नहीं पूरे देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। धार्मिक मुद्दों की आड़ में जनता को बरगलाने का कार्य अब का बीजेपी का देश से खत्म हो चुका है। क्योंकि अब जनता जान चुकी है कि भाजपा धार्मिक व जात पात के मुद्दों पर जनता को आपस में भिड़वा कर सता में राज करती आई है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में बदलाव लाने का काम किया है और जिसके परिणाम अब आने शुरू हो चुके हैं हिमाचल के बाद कर्नाटक में काग्रेस की हुई बड़ी जीत यह साबित करती है कि आने वाला 2024 कांग्रेस का है। और हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होने से अब कोई नहीं रोक सकता।
इस मौके पर राजीव सेन,ललित शर्मा,रोहित गोयल, बसन्त राणा, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, रामनिवास धीमान, चेतराम सामरा,चेतन बिंदल,अमन जोशी, सुदेश कुमारी, नरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच जीत की खुशी का इजहार किया।
https://youtu.be/Wh9HkGzPzUU
https://fb.watch/kvrA4ICAba/?mibextid=Nif5oz
https://fb.watch/kvrCjeKYtl/?mibextid=Nif5oz
https://fb.watch/kvrEbR-NH4/?mibextid=Nif5oz
No comments:
Post a Comment