ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में जेजेपी का कार्यक्रम
प्रवासी भारतीयों से रूबरू हुए जेजेपी प्रधान महासचिव
जेजेपी शुरू करेगी प्रवासी हरियाणवियों के लिए हेल्पलाइन – दिग्विजय चौटाला
पार्टी में बनेगा प्रवासी प्रकोष्ठ – दिग्विजय चौटाला
इस साल नवंबर में दुनिया के 5 शहरों में पार्टी मनाएगी हरियाणा दिवस - दिग्विजय
दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा में निवेश के लिए भी किया आह्वान
एंकर:- जननायक जनता पार्टी जल्द ही विदेशों में बसे हरियाणवी लोगों और विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू करेगी। इसकी घोषणा जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने की है। वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रवासियों भारतीयों से रूबरू थे। दिग्विजय ने यह भी कहा कि जेजेपी संगठन में प्रवासी प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा। इसके अलावा जेजेपी इस वर्ष नवंबर में दुनिया के पांच शहरों में हरियाणा दिवस मनाएगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बसे हरियाणवी युवाओं के विशेष निमंत्रण पर वहां पहुंचे दिग्विजय चौटाला का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। दिग्विजय ने वहां बसे हर वर्ग के हरियाणवी और अन्य भारतीय मूल के लोगों से विचारों का आदान-प्रदान किया और अनुभव साझा किए। दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश हित में किए जा रहे कामों के बारे में वहां के युवाओं, उद्यमियों को बताया और उनसे प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment