10000

Wednesday, 24 May 2023

नोटिस जारी करने से चकबंदी पीड़ित किसानों में हड़कंप

 किसानों को कल वीरवार को दोपहर 12:00 बजे दोबारा बुलाया गया है दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत की जाएगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी:एसडीएम घरौंडा अदिति



घरौंडा 24 मई,डॉ प्रवीण कौशिक

 जिला प्रशासन द्वारा यमुना के क्षेत्र के साथ लगती चकबंदी की जमीन पर कब्जा कार्रवाई के नोटिस जारी करने से चकबंदी पीड़ित किसानों में हड़कंप मच गया। पूरे मामले को लेकर आज 5 गांव के सैकड़ों चकबंदी पीड़ित किसान एसडीएम घरौंडा से मिले और पूरे विवाद के बारे में बताया एसडीएम ने कल वीरवार को दोनों पक्षों की बैठक बुलाने की बात कही है। 
चकबंदी पीड़ित किसानों ने का कहना है कि जिला प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैये से कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन उस जमीन पर कब्जा कार्रवाई करता है तो मौके पर स्थिति काफी तनावपूर्ण हो सकती है।
 बुधवार को एसडीएम घरौंडा के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे गांव कैरवाली अराइनपुरा,कॉलरम, अमृतपुर व लालपुरा के चकबंदी पीड़ित किसानों ने बताया कि वे व उनका परिवार यमुना क्षेत्र के साथ लगती करीब 16660 बीघे जमीन पर 1938 से काबिज है। और इस जमीन को उनके पूर्वजों द्वारा खरीदा गया था। जिसके कागजात भी उनके पास मौजूद हैं। लेकिन दूसरे गांव के कुछ दबंग लोग इस भूमि पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर वह पिछले करीब 10 वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं।
 चकबंदी पीड़ित किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदीप कालरम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर इस जमीन पर कब्जा कार्रवाई करने की कोशिश की। और उस समय के अनेक संबंधित अधिकारियों ने इस जमीन के कागजातों में भी हेराफेरी की। लेकिन उनको न्यायालय पर पूरा विश्वास रहा और पूरा केस न्यायालय में विचाराधीन है। अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए वे अनेक बार स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण में सांसद संजय भाटिया से भी मिले  थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व संजय भाटिया ने पानीपत अपने कार्यालय में दोनों पक्षों की लोगों को बुलाया था और समझौता करवा दिया था और सात सदस्य कमेटी  भी बना दी थी। और सांसद ने पूरा आश्वासन दिया था कि उनकी पुस्तैनी जमीन को जिन पर वे करीब 90 साल से काबिज है। के साथ छेड़खानी नहीं की जाएगी।

 किसान प्रदीप ने बताया कि मंगलवार क़ी रात जिला प्रशासन की ओर से अचानक ही पांचों गांव में नोटिस भिजवा दिए गए की इस विवादित जमीन पर 25 26 और 27 तारीख को कब्जा कार्रवाई की जाएगी। नोटिस पढ़ते ही संबंधित किसानों में हड़कंप मच गया। और उन्होंने देर रात को ही एमपी संजय भाटिया से बातचीत की। और इसी मामले को लेकर आज हुए इंद्री में भी सांसद संजय भाटिया वह विधायक हरविंदर कल्याण से मिले लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके साथ कोई गलत नहीं होने दिया जाएगा।
 समस्या के समाधान को लेकर आज भी एसडीएम घरौंडा अदिति से भी मिले हैं उन्होंने कल वीरवार दोपहर 12:00 बजे दोनों पक्षों को बुलाने की बात कही है।



 किसानों ने बताया कि वह 1938 से इस जमीन पर काबिज है और इस जमीन को छुड़वाने के लिए गोलियां तक चल चुकी हैं। पूरे मामले को लेकर पांचो गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने  न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। लेकिन जिस प्रकार से कल देर रात अचानक ही नोटिस बांट दिए गए उसको देखकर लगता है कि प्रशासन कहीं ना कहीं दबाव में कार्य कर रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि वे किसी भी हालत में अपनी इस भूमि को खाली नहीं करेंगे।
 वर्जन-आदिति एसडीम घरौंडा 
 यमुना के एरिया में चकबंदी की कुछ जमीन पर कब्जा कार्रवाई की जानी है जिसको लेकर नोटिस जारी किए गए हैं उसको लेकर कुछ किसान आज उनसे मिले थे किसानों को कल वीरवार को दोपहर 12:00 बजे दोबारा बुलाया गया है दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत की जाएगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...