10000

Wednesday, 3 May 2023

जे.ई.मेन्स 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित

जे.ई.मेन्स 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित

प्रधानाचार्य इंद्रजीत कालिया ने प्रार्थना सभा मुहं मीठा करवाया


घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घरौंडा (करनाल)में उन छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने जे.ई.मेन्स 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र पंकज कुमार, वंश सुलेख व महक, जो विद्यालय के नियमित छात्र रहे हैं, के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी व परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को  प्रधानाचार्य इंद्रजीत कालिया ने प्रार्थना सभा में विद्यालय के सभी छात्रों के सामने मुंह मीठा करवा कर फूल मालाओं से अभिनंदन किया ताकि विद्यालय के और छात्र भी इससे प्रभावित होकर मेहनत करके विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन करें।

 प्रधानाचार्य कालिया ने बताया कि परिश्रम से बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है।गरीबी व अन्य बाधाओं के कारण संघर्ष तो करना पड़ता है।लेकिन सभी बाधाओं को पार किया जा सकता है।इसके लिए अपने लक्ष्य पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित करना होता है।

छात्रा महक के अभिभावकों ने बताया कि जे.ई. मेन्स की तैयारी के लिए प्राइवेट कोचिंग संस्थान ने एक लाख साठ हजार रुपये की मांग की थी। रकम अधिक होने के कारण जे.ई. मेन्स की परीक्षा का सपना छोड़ दिया था। लेकिन विद्यालय प्रबंधन व विज्ञान संकाय की पूरी टीम की बदौलत मेरी बेटी व मेरे परिवार का सपना बिना किसी लागत के पूरा हो गया ।


अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के साथ प्राध्यापक सुनील राणा,प्रवीण कुमार, हरिओम शर्मा, नीलकंठ गौड़, सुरेश कुमार व संजू लता का विशेष आभार जताया जिन्होंने पग-पग पर मार्ग दर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...