10000

Tuesday, 23 May 2023

जिला करनाल की खबरें-एक ही मंच पर


 -डॉ प्रवीण कौशिक

सरकार की प्राथमिकता पात्र व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक हरविन्द्र कल्याण।

करनाल 23 मईघरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सभी वर्गों का समान विकास हो रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि पात्र व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत हैजिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं।
विधायक मंगलवार को अपने निवास पर विभिन्न गांव व शहर से आए सैंकड़ों लोगों की समस्याओं की सुनवाई के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य कार्यों को नियम अनुसार समय सीमा के अनुसार कराने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि जन प्रतिनिधि का कार्य हैआमजन की समस्याओं को पहचानना तथा उनका समाधान करना। जन प्रतिनिधि को भी जन कार्यों को पूरा प्रयत्न करना चाहिए ताकि समाज में एक दूसरे पर भरोसा बना रहे। इस अवसर पर घरौंडा से आए सैनी समाज के लोगों ने विधायक कल्याण के सामने सैनी समाज की चौपाल बनाने में मदद की मांग रखी जिस पर विधायक कल्याण ने कहा कि मैं हर वक्त समाज के साथ खड़ा हूॅँमुझे अपने परिवार का हिस्सा समझोमेरी तरफ से हर संभव मदद होगी।
इस मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे घर में जो बुजुर्ग है उनके अनुभव से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता हैइसलिए चाहे सामाजिक कार्य होधार्मिक कार्य हो या अपने घर का कोई कार्य हो तो उनके परामर्श से करेंगे तो उस कार्य में बरकत होगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सार्वजनिक कार्यों के लिए वे सदैव तत्पर हैंयदि किसी को कोई परेशानी हो तो वे मुझसे आकर मिलेंउनकी समस्याओं के समाधान करने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। आप लोगों का जन प्रतिनिधि होने के नाते आपके सुख-दुख में आपके साथ-साथ खड़ा हूं।

 

कोरोना अपडेट।
जिले में नहीं मिला कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस : सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार।

करनाल 23 मईसिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला हैजबकि व्यक्ति ठीक हुए हैं। जिले में अब तक 1091917 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं तथा पिछले 24 घंटे में 119 सैंपल लिए गए। कुल सैंपलों में से अब तक 50740 पॉजिटिव केस सामने आए थेजिनमें से 50128 मरीज ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना वायरस के एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।  

 

 

ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित

 

करनाल 23 मईहरियाणा सरकार के नवनियुक्त असिस्टेंट एडवोकेट जनरल भगवत दयाल शर्मा का जलबेहरा गांव में ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगवत दयाल शर्मा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ब्रह्मचारी संत हैं तथा सभी 36 बिरादरी को मुख्यमंत्री अपना परिवार मानते हैंजिनका पूरा जीवन प्रदेश की सेवा के लिए समर्पित है ऐसे मुख्यमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है। इसलिए हमें हमारे मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करने चाहिएं ताकि हमारा देश और प्रदेश तरक्की के पथ पर बढ़ सकें। उन्होंने बुजुर्गों व नौजवान साथियों का दिये गये मान समान के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने युवाओं को नशे से   दूर रहने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आह्वान किया तथा पढ़ाई के साथ-साथ श्रीमद्भागवत गीता का अध्ययन और योग एवं ध्यान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से गांव के सरपंच पूर्व सरपंच नंबरदार एवं व्यवसाई और किसान मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि पंडित राम मेहर आचार्यपूर्व चेयरमैन भाई देवी दयाल शर्मागांव के सरपंच राजेश कुमार और दीपचंदबलदेव पराशरसंजीव राणारामकुमार कश्यप उपस्थित रहे।

 

 

गरीबी को भी पढ़ाई में नही बनने दिया बाधा: सुभाष चंद्र
नीलोखेड़ी/करनाल 23 मईनिगदु के एक बेहद ही गरीब वाल्मीकी परिवार की लड़की ज्योति जो कि आंनद पब्लिक स्कूल निगदु की छात्रा है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पूरे हरियाणा में तीसराकरनाल जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवारसमाज व गांव के साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने अपनी धर्म पत्नी पूजा व पूरी टीम के साथ जाकर उसे बधाई व शुभकामनाएं दी।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि आपने सभी को ये संदेश दे दिया कि आभावों में भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। इन्होंने गरीबी को कभी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। बच्चों से अपील करते हुए सुभाष चन्द्र ने कहा कि जो बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से जुट जाते हैं उनको कामयाबी जरूर मिलती है। हरियाणा में मनोहर सरकार ऐसे सभी बच्चों को स्कॉलरशिप के साथ-साथ उच्च शिक्षा में भी हर संभव मदद की जाती है। उन्होंने ज्योति के माता पिता से बात करते हुए कहा कि आप इसको दिल खोलकर पढऩे देउसकी हर संभव मदद होगी। जो बच्चे अनुकूलता खोजते हैं उनको ज्योति से सीख लेनी चाहिए आज ज्योति ने जो कर दिखाया है वह अकल्पनीय है। सुभाष चन्द्र ने यशस्वी मुख्यमंत्री की ओर से भी उसको व उसके परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र की पत्नी पूजा ने कहा कि जो बेटा और बेटी मे भेदभाव रखते हैं ये उनके लिए एक सबक है यदि बेटियों को भी बेटो जैसी आजादी दी जाए तो वो भी बहुत कुछ कर सकती है और ज्योति ने भी वहीं करके दिखाया। उनके साथ आए सतीश जो स्वयं एक अध्यापक है ज्योति को हर संभव मदद देने का संकल्प लिया। ये स्वयं कैमिस्ट्री विषय के अध्यापक है और निगदू में अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से संदीप भारद्वाजभूप सिंह राणा,पवन शर्मा डॉ. गोपाल कुलदीपजसपाल राणाजयपाल राणाअमरनाथ व जोगिंद्र आदि ने भी उसको व उसके परिवार को शुभकामनाएं दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

 

 

महर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समारोह 24 मई को अनाज मंडी इन्द्री मेंहजारों की संख्या में पहुंचेगे श्रद्वालू :- विधायक रामकुमार कश्यप।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज होंगे मुख्यातिथि व अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ठï अतिथि के तौर पर होगें शामिल।
विधायक रामकुमार कश्यप व एसडीएम राजेश पुनिया ने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल पर पहुंचकर संयुक्त रूप से प्रबंधों का जायजा लिया।
जयंती समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ओर से सभी आवश्यक प्रबंध पूरे।  
करनाल 23 मईमहर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समारोह बुधवार 24 मई को प्रात:10 बजे अनाज मंडी इन्द्री में भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ओर से सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है। महषि कश्यप जंयती समारोह स्थल को भव्य ढंग सजाया गया है। वहीं दूसरी ओर सूचनाजनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से महर्षि कश्यप जंयती समारोह से संबंधित बड़े-बड़े होर्डिंग्स मुख्य मार्गों के साथ-साथ समारोह स्थल पर लगाए गए है। इसके अलावा ड्रामा पार्टी के कलाकारों द्वारा धार्मिकसांस्कर्तिक कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्वालूओं को भक्ति रस से सराबोर किया जाएगा।
आज मंगलवार को विधायक रामकुमार कश्यप व एसडीएम राजेश पुनिया ने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल पर पहुंचकर संयुक्त रूप से प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जंयती समारोह में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि के अलावा समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जरकरनाल के सांसद  संजय भाटियाघरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित अन्य जन प्रतिनिधि विशिष्ठï अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समारोह स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि इन्द्री अनाज मंडी में आयोजित महर्षि कश्यप जंयती राज्य स्तरीय समारोह के प्रति लोगों में भारी उत्साह व खुशी का माहौल हैप्रदेशभर से हजारों की संख्या में श्रद्वालू पंहुचेंगे। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि वे 24 मई को अनाज मंडी में आयोजित होने वाली महर्षि कश्यप जंयती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और संत महात्माओं के वचन सुनें। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है।
विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा पहली सरकार हैजिसने सभी वर्गों के संत-महात्माओं एवं महापुरूषों के सम्मान में सरकारी तौर पर जंयती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि ऐसे समारोह आयोजित होने से हमें अपने संत-महात्माओं की जीवनी एवं उनके द्वारा दिए गए उपदेशों की जानकारी मिलती है और इसके अलावा हमें अपनी पुरानी संस्कृति के बारे भी पता चलता है। उन्होंने बताया कि महर्षि कश्यप के जीवन से हमें आत्मज्ञान की अनुभूति होती है। इसलिए हमें अपने संत-महात्माओं के आदर्शों पर चलकर समाज सेवा के कार्यों में बढचढकर भाग लेना चाहिए है। 

 

मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे हजार रूपये प्रति एकड़ आवेदन आमंत्रित :  डीडीए डॉ. आदित्य प्रताप डबास
करनाल 23 मई, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि लगातार गिरते हुए भू-जल स्तर को सुधारने व फसल विविधिकरण को बढाने के लिए विभाग की तरफ  से जिला करनाल के किसानों से धान फसल लगाने की बजाये वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने की अपील की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वैकल्पिक फसलों जैसे-मक्काकपासखरीफ  दाले (अरहरमूंगमोठउड़दग्वारसोयाबिन)खरीफ  तिलहन (तिलअरण्डीमुगंफली) चारा फसलेखरीफ प्याजसब्जियां यहां तक की खेत का खाली रखना व कृषि वानिकी पोपलर व सफेदा लगाने पर विभाग द्वारा एक मुश्त किसान के सीधे खाते में भौतिक सत्यापन उपरांत हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने पिछले साल उस खेत में धान की फसल ली थी और वह अब की बार उसी खेत में अन्य कोई वैकल्पिक फसल लेना चाहता है। इस स्कीम में  खरीफ  2022 में जिस किसान द्वारा फसल विविधिकरण यानि इस स्कीम का लाभ लिया था वह भी अब की बार धान न लगा कर उसी  खेत में दौबारा कोई वैकल्पिक फसल लेता है तो उसको भी इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा व इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान को सबसे पहले मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगाजिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। सरकार द्वारा 100 प्रतिशत एम.एस.पी. आधारित फसलों की खरीद की जाएगी व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपने स्तर पर ही बीमा करवाना होगा। मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के निरीक्षण हेतु एक प्रतिशत निरीक्षण जिले के उपायुक्त द्वारा व तीन प्रतिशत सम्बंधित उप मण्डल अधिकारी, (नागरिक) द्वारा किया जाएगा।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 या अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी/खण्ड कृषि अधिकारी/उपमण्डल कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

 

 

कृषि विभाग प्रगतिशील किसानों/युवाओं को बिना कोई शुल्क लिये बिना देगा ड्रोन पायलट बनने का प्रशिक्षण-आवेदन आमंित्रत।
करनाल 23 मईकृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 2023-24 के लिए 18-45 आयु वर्ग तक के किसानों और बेरोजगारों युवाओं को ड्रोन पायलट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए 19 मई से 13 जून तक विभागीय  पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आनॅलाईन आवेदन आमत्रिंत किये गये है। इसके लिए हरियाणा राज्य से कुल 500 व जिला करनाल से कुल 43  युवाओं को यह प्रशिक्षण बिना कोई  शुल्क लिये दिया जायेगा। इच्छुक किसान/युवा  अपना आवेदन भर सकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले फेज मेें दिन DRIISHYA करनाल द्वारा दिया जायेगाा व दूसरे फेज में दिन HTI, karnal द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए कुछ नियम व शर्ते लागू की गई है।  इनके अनुसार ही अभ्यर्थी का चयन योग्यता अनुसार किया जाएगा। जैसे:-
1. किसान/युवा 18-45 आयु वर्ग का हो जिसके 25 नम्बर निर्धारित किए गए है।

2. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होना जरुरी है। जिसके 40 नम्बर निर्धारित किए गए है।

3. कस्टम हायरिंग सैन्टर/एफ.पी.ओ. के अनुभव के दस नम्बर अलग से दिये जायेगे।

4. कृषि कार्य में अनुभव के लिये भी 04 कैटेगिरी भी बनाई गई है जिसमें कुल 25 नम्बर रखे गये है।

5. पी.पी.पी. आई-डी/वैध पास पोर्ट अनिवार्य।

उप कृषि निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने किसानों व बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे सरकार द्वारा चलाए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढचढ कर भाग ले व ड्रोन का प्रशिक्षण पाकर आधुनिक खेती को करे जिससे खर्चा व श्रम को बचाने में योगदान दे। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर1800-180-2117 या अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी/खण्ड कृषि अधिकारी/उपमण्डल कृषि अधिकारी/सहायक कृषि अभियन्ता/उप कृषिनिदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

 

 

करनाल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा

करनाल 23 मईजिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि आगामी 27 मई को पंडित चिरंजी लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनाल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस उत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं द्वारा प्रतियोगिताओं चित्रकलाकवितालेखनमोबाईल फोटोग्राफीभाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता टीम/प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिले से संबंधित विभागोंमहाविद्यालयोंस्कूलोंसंस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ताओंस्काउट एण्ड गाईडराष्ट्रीय सेवा योजना के करीब 300-400 स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...