वीएचसीए ने लांच की स्किन डिसऑर्डर्स के लिए आयुर्वेदिक कैप्सूल्स और क्रीमस
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
वीएचसीए की डायरेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने विभिन्न स्किन डिसऑर्डर्स जैसे एक्ज़ीमा, डर्माटाइटिस, सकैबिज़, विटिलिगो, अर्टिकारिया, एलर्जी, फंगल इंफेक्शन, सोरियासिस, एक्ने, मेलास्मा, आदि के इलाज हेतु आयुर्वेदिक कैप्सूल्स और क्रीमस लांच की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ते तनाव, प्रदूषण और गलत जीवन शैली के कारण लोगो को चर्मरोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए वीएचसीए हेयर क्लिनिक ने तीन साल की रिसर्च के बाद इन दवाइयों को तैयार किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नेचुरल हेयर कलर शैम्पू, हर्बल फेसिअल किट, पांच हर्बल फेसवॉश भी लांच किए गए थे। अब इन स्किन की दवाइयों के आने से सभी बालों के साथ साथ स्किन की सभी बीमारियों का इलाज भी वीएचसीए हेयर की सभी ब्रांचेज में हो सकेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नेचुरल हेयर कलर शैम्पू, हर्बल फेसिअल किट, पांच हर्बल फेसवॉश भी लांच किए गए थे। अब इन स्किन की दवाइयों के आने से सभी बालों के साथ साथ स्किन की सभी बीमारियों का इलाज भी वीएचसीए हेयर की सभी ब्रांचेज में हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment