इस पुस्तकालय से एक क्रांति का उदय होगा और यह समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
महर्षि वाल्मीकि चौपाल घरौंडा में फुले अंबेडकर पुस्तकालय व महर्षि वाल्मीकि अध्ययन केंद्र का उद्घाटन समारोह किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्षद अमन जोशी द्वारा की गई। लाइब्रेरी में सेवा संस्था पुस्तकालय व अन्य सहयोगियों के द्वारा पुस्तकालय की स्थापना की गई।समारोह में एडवोकेट मानसिंह अध्यक्ष सेवा संस्था पुस्तकालय करनाल,प्रोफेसर राजेश वैद्य (पूर्व HPSC मेंबर), प्रोफेसर सुशील कुमार (गवर्नमेंट कॉलेज कालका), प्रोफेसर देशराज सिरसवाल (गवर्नमेंट कॉलेज चंडीगढ़), प्रोफेसर वैशाली (गवर्नमेंट कॉलेज करनाल), शिक्षिका मंजू , राममेहर जी (पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष घरौंडा), सुरेंद्र सिंगला (पूर्व चेयरमैन नपा घरौंडा) डा राधेश्याम भारतीय, मास्टर नरेश सैनी, इंस्पेक्टर अमित (कोऑपरेटिव सोसायटी), सतपाल बिगानिया, राज बिगनिया (प्रदेश अध्यक्ष,भारतीय बौद्ध संघ), सुशील वाल्मीकि (सरपंच कोहंड), मास्टर सुरेंद्र, मेहर घरौंडा व वाल्मीकि समाज से पूर्व प्रधान रतन लाल जी, पूर्व प्रधान लक्ष्मण दास जी, पूर्व पार्षद प्रेम सामरा,शिक्षा प्रचार प्रसार समिति ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल , राजकुमार पुहाल, रोशन लाल वैद, राम शरण व नरसी दास मौजूद रहे।
फुले अंबेडकर पुस्तकालय टीम ने भव्य आयोजन किया, जिसमें सभी वक्ता गणों ने समाज को आगे बढ़ाने में पुस्तकालय के महत्व पर विचार रखें व भविष्य में इस पुस्तकालय से एक क्रांति का उदय होगा और यह समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
No comments:
Post a Comment