नगर पालिका के चेयरमैन के पूर्व चेयरमैन में रार
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
शहर में लगे होर्डिंग को पक्षपातपूर्ण ढंग से उतारने को लेकर नगर पालिका के चेयरमैन के पूर्व चेयरमैन में रार पैदा हो गई है। नपा चेयरमैन व पार्षद ने पूर्व चेयरमैन पर पार्षदों व चेयरमैन के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वही नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला ने पूरे आरोपों को निराधार बताते हुए होर्डिंग उतरने की कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताया है
शनिवार को नपा चेयरमैन व पार्षदों नें ज़िला अधिक्षक शशांक कुमार सावन को पूर्व चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दी है। नपा चेयरमैन व पार्षदों नें सुरेंद्र सिंगला के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी करनाल नें पार्षदो को उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बता दे कि शुक्रवार को नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता नें शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए पार्षदों व अधिकारियो की बैठक बुलाई हुईं थी। उसी दौरान नगरपालिका के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला मीटिंग हॉल में पहुंच गए और कहा कि सर्विस लेन पर लगे उनके होर्डिंग भेदभाव से उतरवाए गए है। उन्होंने नपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टर उतारने में नपा भेदभाव रवेया अपनाया जा रहा है। साथ ही पूर्व पार्षद व पूर्व नपा चेयरमैन सुरेंद्र सिगला नें कहा कि वह नगरपालिका में अवश्य गए थे लेकिन उन्होंने नपा चेयरमैन से पक्षपात पूर्ण रवैया से होर्डिंग न उतारने की बात कही थी । जिस पर मौके पर बैठे कुछ पार्षदों ने समर्थता जाहिर की थी ।एसपी शशांक कुमार सावन को दी शिकायत में नपा चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता व पार्षदों नें आरोप लगाया कि शुक्रवार को हुईं मीटिंग में नपा चेयरमैन व पार्षदों के साथ पूर्व प्रधान सिंगला नें अभद्र व्यवहार किया गया और साथ में सर्विस लेन पर लगे पोस्टरो पर कालिख पोथने की धमकी दी है। नपा अध्यक्ष नें बताया कि सुरेंद्र सिंगला नें कई बार इस प्रकार की घटना कर चूका है। एसपी शशांक कुमार सावन नें नपा अध्यक्ष व पार्षदों को उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment