घटना को लेकर राहगीरों में दहशत का माहौल
घरौंडा 7 मई,प्रवीण कौशिक
क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।नेशनल हाईवे पर होटल से खाना खाने के बाद वापिस आते समय बाइक पर सवार हथियारबंद नकाबपोश चार युवकों नें बाइक पर सवार एक युवक को निशाना बनाते हुए लगभग 17 हजार रूपये लूट कर ले गए। घटना को लेकर राहगीरों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस नें अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।
शनिवार की देर रात घरौंडा वार्ड नo सात निवासी मनप्रीत सिंह अपने रिश्तेदारो के साथ खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर हाईवे पर स्थित तिरंगा होटल पर गए थे। खाना खाकर एक बाइक पर मनप्रीत व उसकी बेटी व दूसरी बाइक पर सवार होकर उसके रिस्तेदार वापिस घरौंडा वापिस आ रहे थे। रास्ते में गढ़ी मुल्तान पुलिया के सामने एक बाइक पर सवार नकाबपोश चार युवकों नें मनप्रीत सिंह की बाइक रोक ली।और आरोपियों नें मनप्रीत सिंह पर तलवार व उसकी बेटी पर पिस्तौल तान दी। जिस कारण पिता और बेटी बुरी तरह से घबरा गई। आरोपी उनके पास से लगभग 17 हजार रूपये लूट कर ले गए। मनप्रीत सिंह नें घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
थाना प्रभारी सज्जन कुमार :-
- शनिवार की देर रात जीटी रोड पर लूटपाट की घटना का समाचार मिला था जिसको लेकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment