10000

Tuesday, 9 May 2023

अवैध कॉलोनियों को अप्रूव करवाने की आड़ में कॉलोनाइजर कर रहे बड़ा फर्जीवाड़ा

 डीटीपी ने घरौंडा नगर पालिका क्षेत्र में करीब 3 एकड़ में बनी हरबंस कॉलोनी, 2.83 एकड़ की साईं कॉलोनी, 1.2 एकड़ की गोकुलधाम कॉलोनी और कृष्णा कॉलोनी की फाइल को रिजेक्ट कर दिया है ।

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
अवैध कॉलोनियों को अप्रूव करवाने की आड़ में कॉलोनाइजर बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहे हैं । नगरपालिका ओर डीटीपी को भेजी की फ़ाइल में भूमाफिया के लोगो ने रिहायशी कालोनियों के साथ खेती की भूमि भी जोड़ दी । लेकिन कालोनाइजरों की ये कारगुजारी विभाग की जांच में पकड़ी गई और सरकार को भेजी की चार कालोनियों के अप्रूवल रिजेक्ट कर दिया गया। लोगो का आरोप है कि मिलीभगत के जरिये डीटीपी ओर नगरपालिका को भेजी गई कालोनियों की फाईलो में भूमि के नक्शे ओर एरिया बदला गया । नपा प्रशासन ने नक्शा बनाने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।

घरौंडा नगर पालिका क्षेत्र की लगभग 2 दर्जन अवैध कॉलोनियों को जिनमें 50 फ़ीसदी से ज्यादा मकानों का निर्माण हो चुका था । ऐसी कालोनियों को सरकार द्वारा अप्रूव करवाने के लिए सरकारी योजना के तहत नगर पालिका और डीटीपी को भेजा गया था । कालोनियों को पास करवाने की सरकारी योजना में भू माफिया के लोगों ने सेंधमारी करते हुए बड़े फर्जीवाड़े की तैयारी कर दी । सरकार को कालोनियों से संबंधित भेजी गई फाइलों में कॉलोनाइजर उन कालोनियों के साथ लगती खेतों की जमीन भी नक्शे में जोड़ दी ताकि सरकार द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद वे इन खेतों में आसानी से प्लॉट काटकर बेच सकें । इस प्लानिंग के जरिए भू माफिया करोड़ों का खेल खेलने की तैयारी में था।

लेकिन विभागीय जांच में यह कारगुजारी पकड़ी गई । और पूरे फर्जीवाड़े का पता लगने के बाद साईं कॉलोनी के करीब 2 दर्जन लोग आज नगर पालिका में पहुंचे और नगर पालिका सचिव से पूरे फर्जीवाड़े के बारे में लिखित शिकायत दी। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी कि अगर 2 दिन में पूरे मामले की असलियत सामने नहीं लाई गई तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

डीटीपी ने घरौंडा नगर पालिका क्षेत्र में करीब 3 एकड़ में बनी हरबंस कॉलोनी, 2.83 एकड़ की साईं कॉलोनी, 1.2 एकड़ की गोकुलधाम कॉलोनी और कृष्णा कॉलोनी की फाइल को रिजेक्ट कर दिया है । इन चारों कालोनियो के नक्शे में साथ लगते खेतो की भूमि भी जोड़ी गई थी । वही कालोनी के लोगो का आरोप है कि कालोनाइजरों की मिलीभगत से ये फर्जीवाड़ा किया गया है । सरकारी महकमे को भेजी गई फ़ाइल में नक्शे बदल दिए गए । लोगो ने इस मामले की जांच किये जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

 वर्जन- डीटीपी करनाल द्वारा रिजल्ट की गई 4 कॉलोनियों में से साईं कॉलोनी की फाइल में से नक्शा बदलने की शिकायत साईं कॉलोनी के लोगों ने की है। जिसको लेकर एक कलोनाइजर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है मामले की जांच की जा रही है।
 -- नगरपालिका सचिव प्रिंस मेहंदीरत्ता 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0YSQnbBrdzRqHyQFkscf1np9PEAyqJgp4nncPMqKaN5CJUv8PassDF9ncKDFMkMwol&id=100050441366983&mibextid=Nif5oz


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...