10000

Monday, 29 May 2023

हिंदू देवी देवताओं का स्वरूप बनाकर सड़क पर नाचने गाने का सामाजिक संस्थाओं का विरोध

 


घरौंडा 29 मई,प्रवीण कौशिक

 शोभायात्रा,जुलूस - जलसों व जागरण में युवक-युवतियों को हिंदू देवी देवताओं का स्वरूप बनाकर सड़क पर नाचने गाने का समाजिक संस्थाओं ने विरोध किया है। इसके विरोध स्वरूप कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञापन में समाजसेवी मोहित सुलेख, जतिन शर्मा, हर्ष, चिराग, गौतम, दिव्यांशु विक्की, हरदीप  राणा ने बताया है कि  लोगों द्वारा समय-समय पर अपने धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान शोभायात्रा में जुलूस- जल से निकाले जाते हैं। व जागरण करवाते है।जिनमें वे कुछ युवक-युवतियों को हिंदू देवी देवताओं की शक्ल पहनाकर या उनका स्वरूप बनाकर शोभा यात्रा के दौरान सड़कों पर नचवाते या गवाते हैं।

 सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी भी धर्म की शोभायात्रा या जागरण के विरोध में नहीं है। लेकिन शोभायात्रा के दौरान इस प्रकार से हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना गलत है। जो सीधे तौर पर न सिर्फ हिंदू देवी देवताओं का अपमान है बल्कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला होता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि वह ऐसी शोभा यात्राओं में हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप बनाने पर बैन लगाए। ताकि हिंदू देवी देवताओं का अपमान न हो।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...