समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरो कर समाज को मजबूत करेंगे:सिंगला
संगठन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है:पवन
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
अग्रवाल युवा संगठन (पंजीकृत) का आज नृसिंह अवतार दिवस पर कुलगुरु महर्षि गर्ग, कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसैन जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय स्तर पर घरौंडा की पावन धरती से शुभारंभ किया गया। संगठन का शुभारंभ संस्थापक पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरेन्द्र सिंगला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंगला ने कहा कि समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरो कर समाज को मजबूत करेंगे। शहर के साथ साथ गाँव के परिवार को भी जोड़ा जाएगा।
पवन अग्रवाल ने कहा कि संगठन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। शीघ्र ही भारत के सभी प्रान्तों में टीमें गठित की जायेगी। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कार्य करेंगे। संगठन की चार इकाइयां छात्र मोर्चा, युवा मोर्चा, वरिष्ठ युवा मोर्चा, वरिष्ठ मोर्चा मिलकर कार्य करेंगी।
इस मौके पर आशीष गर्ग सचिव मंडी एसोशिएशन, गंगा राम मित्तल, प्रदीप कैमला, पंकज गुप्ता, सुनील गर्ग, सतपाल बंसल, दुलीचंद गोयल, राम कैलाश सिंगला, रोशन लाल गर्ग, सुरेन्द्र मित्तल, अनमोल गर्ग, राज सिंगला व अन्य अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment