BY- डॉ प्रवीण कौशिक,घरौड़ा, मुख्य सम्पादक
बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 19 मामलों की होगी सुनवाई, इनमें 12 नए मामले शामिल।
करनाल 25 मई, जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक वीरवार 29 मई को, प्रात :11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होगी। हरियाणा सरकार के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कष्ट निवारण समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यगण भाग लेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति करनाल के अध्यक्ष एवं शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 12 मामले रखे जाएंगे। इनमें पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, बैंक, उप आबकारी एवं कराधान विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम से संबंधी शिकायतें शामिल है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी व शिकायतकर्ता के पास समिति की बैठक की सूचना भेजी जा चुकी है ताकि शिकायतकर्ता समय पर पहुंचकर अपने मामले का निपटारा करवा सके।
करनाल:
जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वावधान में थियेटर आर्ट ग्रुप द्वारा पुंडरी में कैच द रैन 3.0 के तहत नुक्कड़ नाटक जल है तो कल है और जल बचाओं विषय पर जागरूक रैली का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रवेश त्यागी द्वारा जल के महत्व को समझाते हुए भविष्य में जल संकट न आए, इस बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जल बचाओ के स्लोगन बोलते हुए गांव में रैली निकालते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तार से समझाया और बताया कि पानी को कैसे संरक्षित कर सकते हैं। साथ ही बताया कि पानी का दुरुपयोग ना करें नहीं तो आने वाले समय में पानी की गंभीर समस्या पैदा होगी, जबकि वर्तमान में भी जल स्तर घटता जा रहा है। जिसके कारण भविष्य में जल संकट का सामना करना पड़ सकता। गांव की महिलाओं ने नाटक को नाटक न मानकर गांव की वास्तविकता माना और नेहरू युवा केंद्र करनाल के माध्यम से ञ्ज्रत्र थियेटर आर्ट ग्रुप द्वारा किया गए नाटक और जागरूक रैली सराहना की। इस अवसर पर कलाकार विशाल, युग, रोहित, आशीष, अभिषे
पूर्व प्रशिक्षु समेलन में सासंद सजय भाटिया ने 240 प्रतिभागियों को सहायता सामग्री का किया वितरण
सभी ट्रेनिंग के प्रतिभागी व्यवसाय करके बढाए अपनी आजिविका: सजंय भाटिया
कृषि विज्ञान केन्द्र , ऊचानी के वैज्ञानिको ने व्यवसायिक प्रशिक्षण करवा ग्रामीण परिवेश के लोगों का किया भला: संजय भाटिया
करनाल 25 मई, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विकास केन्द्र करनाल ने केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान केंद्र, करनाल में पूर्व प्रशिक्षु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें गत वर्ष में पूर्ण किए व्यवसायिक प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को सहायता सामग्री का वितरण किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया रहे। भाटिया ने प्रशिक्षुओं के उत्साह को देखते हुए बहुत प्रसन्नता जाहिर की और सभी को प्रशिक्षण को पूरा करने और सहायता सामग्री मिलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे आप सबसे उम्मीद भी है की आप सब अपने व्यवसाय की शुरुआत करके परिवार की इनकम को बढ़ाएंगे। सांसद ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की इस तरह के प्रशिक्षणों के लिए भूरी भूरी प्रसंशा की। प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि एवम् हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विस्तार शिक्षा निदेशक तथा रजिस्ट्रार डॉ बलवान सिंह मंडल ने सभी प्रतिभागियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए खूब प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि आप सब हमारे देश और प्रदेश का भविष्य बनाने वाले है। जिस प्रकार महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय रहती है उसी प्रकार महिलाओं को व्यवसाय में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र करनाल के जिला विस्तार विशेषज्ञ (फार्म प्रबंधन) डॉ. विजय कौशिक ने किया। उन्होंने अतिथिगण एवम् सभी उपस्थित प्रतिभागियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया की विश्विद्यालय और हरियाणा सरकार एस सी स्कीम के तहत उनके उत्थान के लिए अनेकों व्यवसायिक प्रशिक्षणों का आयोजन करती रहती है। कृषि विज्ञान केन्द्र के कॉर्डिनेटर डॉ महा सिंह ने सभी किसानों एवम् अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया की गत वर्ष कटिंग टेलरिंग, बेकरी, नर्सरी, दूध उत्पादन तथा फल और सब्जी परिरक्षण की व्यवसायिक प्रशिक्षण करवाए गए जिसमे कुल 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सांसद संजय भाटिया और निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ बलवान सिंह मंडल ने सभी प्रतिभागियों को सहायता सामग्री का वितरित की। सभी प्रतिभागी सहायता सामग्री पाकर बहुत प्रफुल्लित हुए और उनमें अपना व्यवसाय शुरू करने की ललक देखने को मिली। करनाल के डिप्टी मेयर श्री नवीन ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश दिया। डॉ. किरण खोखर जिला विस्तार विशेषज्ञ मृदा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस प्रोग्राम में सी एस एस आर आई करनाल के कार्यवाहक निदेशक डॉ. भटनागर, रवि, अंकित, सुषमा, डॉ कुलदीप, राकेश तथा चिराव गांव के सरपंच प्रवीन नरवाल उपस्थित रहे।
कोरोना अपडेट।
जिले में नहीं मिला कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस : सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार।
करनाल 25 मई, सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला है, जबकि 1 व्यक्ति ठीक हुआ है। जिले में अब तक 1092293 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं तथा पिछले 24 घंटे में 151 सैंपल लिए गए। कुल सैंपलों में से अब तक 50740 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 50135 मरीज ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना वायरस के 1 एक्टिव पॉजिटिव केस है।
विवाह शगुन योजना के तहत सरकार की ओर से दिया जा रहा 31 से 71 हजार रुपये का शगुन : उपायुक्त अनीश यादव।
विवाह पंजीकरण उपरांत मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ
करनाल 25 मई, हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा, जिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है।
उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले shaadi.edisha.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि बीपीएल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बीपीएल सूची में नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनको 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल चालीस प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपये और पति-पत्नी में से एक जन चालीस प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर किया जारी, विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान : उपायुक्त अनीश यादव
करनाल 25 मई, उपायुक्त अनीश यादव ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। अधिक जानकारी emigrate.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी
आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार : उपायुक्त अनीश यादव
करनाल 25 मई, खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।
उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वत: ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।
ड्राईविंग तथा सड़क नियमों की जानकारी के लिए युवा करनाल के आई.डी.टी.आर. सेंटर में लें प्रशिक्षण, सेंटर में दुपहिया वाहन से लेकर हैवी वाहनों को चलाने का दिया जाता है प्रशिक्षण, अन्य सुविधाएं भी हैं मौजूद : उपायुक्त अनीश यादव।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में 34 एजेंडा बिन्दुओं पर हुई चर्चा, अधिकांश में अधिकारियों ने वर्क डन तथा प्रोग्रेस की दी रिपोर्ट, उपायुक्त ने आगामी बैठक में पैंडेंसी को खत्म करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।
करनाल 25 मई, उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहन चालकों को सड़क नियमों की उचित जानकारी और ड्राईविंग का प्रशिक्षण होना जरूरी है। प्रशिक्षण के लिए करनाल में करोड़ों रूपये की लागत से इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राईविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आई.डी.टी.आर.) सेंटर खुला हुआ है, जिसमें दुपहिया वाहन से लेकर हैवी वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में एजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा कर उनकी समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आई.डी.टी.आर. में स्मार्ट क्लास रूम, टैस्टिंग ट्रैक, ड्राईविंग लैब, सिमुलेटर, एडवांस ड्राईविंग टैस्ट तथा कैंटीन व हॉस्टल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। लर्नर कोर्सों में थ्यौरी और प्रैक्टिकल करवाया जाता है, लाईट व हैवी व्हीकल के कोर्स, 21 दिन से लेकर 30 दिन तक के हैं। अब तक 651 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोर्स करने के बाद प्रशिक्षक को वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की समूची जानकारी हो जाती है तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं से अपील कर कहा है कि वे करनाल के नए बस स्टैण्ड की बगल में स्थित आई.डी.टी.आर. सेंटर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने वालों को प्रशिक्षण के लिए आई.डी.टी.आर. में भिजवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों से काफी देर तक चर्चा की। इनमें एक एजेंडा एन.एच. पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर था, जिस पर उपायुक्त एवं चेयरमैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओं को पकड़वाकर नजदीक की गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। अगली बैठक में अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे एन.एच. के दोनों ओर जितने भी गांव पड़ते हैं, वहां के लोगों से मीटिंग कर उन्हें सड़कों पर पशु न छोडऩे के लिए जागरूक करें और ऐसे पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए कहें।
बैठक में एक अन्य एजेंडा में इंटीग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस की प्रोजेक्ट मैनेजर स्वाति गुप्ता ने जनवरी 2022 से जनवरी 2023 का डाटा, प्रैजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में फेटल यानि प्राणघाती दुर्घटनाओं में कुछ कमी आई है। प्रैजेन्टेशन में उन्होंने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को रैड जोन में चिन्हित दिखाया। जिसमें एन.एच. स्थित सैक्टर-4 का एरिया तथा सदर पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाला मयूर ढाबा के आस-पास का एरिया दिखाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाईवे 719 पर हाई स्पीड के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नेशनल हाईवे 719 पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस द्वारा हाई स्पीड के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं। उपायुक्त ने इस पर गम्भीरता दिखाते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई कि वे इन एरिया की विजिट करें तथा कारणों का पता लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करें।
एन.एच.ए.आई. से सम्बंधित कुछ बिन्दुओं पर चर्चा के बाद इसके सैक्शन इंजीनियर भानू प्रताप ने बताया कि एन.एच. पर रेन कट रैक्टीफिकेशन का काम चल रहा है। सर्विस लेन को ओवर-ले कर सुदृढ़ बनाया गया है। पूरे नेशनल हाईवे पर लगाई गई स्ट्रीट लाईटों की कैपेस्टी 180 से बढ़ाकर 360 वाट की कर रहे हैं, ताकि रात्रि में नेशनल हाईवे पूर्ण प्रकाशमय रहे।
शहर में मौजूद मुगल कैनाल की सड़कों को सुदृढ़ बनाने का मुद्दा आज फिर बैठक में उठा। नगर निगम की कार्यकारी अभियंता प्रियंका सैनी ने बताया कि इस काम के लिए 3 करोड़ रूपये का एस्टीमेट बनाया गया था, इस कार्य प्रगति पर है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य के दौरान आस-पास के दुकानदारों की सहूलियत का ध्यान रखें।
बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े कुल 34 एजेंडा बिन्दु आरटीए सचिव विजय देसवाल ने प्रस्तुत किए, जिनमें मास मार्च व अप्रैल के 23 नए बिन्दू थे और शेष पिछली बैठकों के लंबित थे। पिछली बैठकों से लंबित बिन्दूओं में से 11 में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने वर्क डन यानि कार्य हो जाने की रिपोर्ट दी, 7 प्रोग्रेस में बताए गए और शेष पैंडिंग यानि उन पर कार्रवाई की जानी है। आरटीए सचिव ने अप्रैल 2023 में पुलिस तथा आरटीए कार्यालय की ओर से किए गए चालान और वसूल की गई राशि की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल मास के दौरान पुलिस विभाग द्वारा 10 हजार 143 चालान किए गए और नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों से 25 लाख 35 हजार 900 रूपये की चालान राशि वसूल की गई। इसी प्रकार आरटीए कार्यालय द्वारा इस अवधि में ओवरलोडिड वाहनों के 682 चालान किए गए और दोषी व्यक्तियों से 1 करोड़ 48 लाख 41 हजार रूपये की राशि वसूल की गई।
समीक्षा बैठक में नए एजेंडों की सूची में सूरज नगर की सड़क के बीच में बिजली का खंबा हटवाने को लेकर था। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बिजली विभाग को पैसे जमा करवाने के बाद इस खंबे को तुरंत हटवा दिया जाएगा। एक अन्य एजेंडा कुटेल से पीपल खेड़ा को जाने वाली सड़क की खस्ता हालत है। इस पर उपायुक्त ने इसकी मरम्मत करने के संंबंधित विभाग को निर्देश दिए। इसी प्रकार इंद्री रोड से गांव कैलाश-टीकरी व कर्ण लेक को जाने वाली सड़क की हालत खराब होने पर तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए। एक अन्य एजेंडे में सिग्रेचर ग्लोबल से रांवर रोड तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इस पर लोक निमार्ण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह सड़क सरकारी नहीं है, इसे सिग्रेचर ग्लोबल द्वारा बनाया जाना है। नमस्ते चौंक के पास गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इस पर उपायुक्त ने सड़क के गड्ढों की मरम्मत करने, जेबरा क्रॉसिंग, सर्विस रोड पर रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने हवेली के पास अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार घरौंडा में सीएनजी फिलिंग स्टेशन के पास अवैध कट को भी बंद करवाएं। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि विश्वकर्मा चौंक पर बने गड्ढे को रिपेयर करने कार्य जारी है। एक अन्य एजेंडे में सिटी थाना के नजदीक पुराने अमृतधारा अस्पताल के सामने सीवरेज होल खुले पड़े हैं। इस पर डीसी ने कहा कि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले पूरे शहर के अंदर सीवरेज के खुले होल को तुरंत बंद करवाएं ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य प्रमोद गुप्ता ने बताया कि शहर में 27 स्थानों पर ट्रैफिक लाईटें लगाई गई जिसमें से 10 ऑपरेट हुई हैं, शेष को भी ऑपरेट किया जाए। कई जगह जेबरा क्रॉसिंग की मार्किंग की आवश्यकता है। सड़कों के फुटपाथों पर की गई एन्क्रोचमेंट हटाई जानी चाहिए। उन्होंने शहर में बड़ी संख्या में मौजूद ई-रिक्शा का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इनसे भी आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लगे अवैध पब्लिसिटी बोर्ड को भी हटवाने का सुझाव दिया। उपायुक्त ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों व उठाए गए मुद्दों का समाधान किया जाएगा। मीटिंग में एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, नगराधीश अमन कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी सदस्य रमन मिढ्ढïा, जे.आर. कालड़ा, संदीप लाठर तथा विपिन शर्मा व एल.आर. चूचरा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment