कहा: विकास का दूसरा नाम मनोहर लाल
*निसिंग/ करनाल 21 मई। प्रशान्त कौशिक* स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र गांव बीड डडारी में सरदार बलजीत सिंह के डेरे पर बीड डंडारी के सरपंच अमीचंद, गांव जलाला में मोतीराम, सिंघडा में गुलशन और सरदार अमीर सिंह मल्ली व भोज पुर मे सरदार अरविंदर सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर चाय पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास पुरुष के नाम पर लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण व समग्र विकास भाजपा सरकार का लक्ष्य है। इसी को लेकर हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू किया जाता है।सुभाष चंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार का विकास कार्यों के लिए खजाना धन से लबालब भरा पड़ा है और विकास कार्यों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल धन की कमी नहीं आने देंगे और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के हर जिले में समान रूप से विकास कार्य हो रहे है और प्रदेश में चारों तरफ विकास कार्यों की गंगा बह रही है। भाजपा राज में हर वर्ग खुशहाल है।सुभाष चंद्र ने कहा कि संपूर्ण विकास भाजपा सरकार का लक्ष्य है। इसी को लेकर हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्हें जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देशभर में गरीबों, किसानों, मजदूरों और श्रमिकों के लिए अनेकों योजनाओं को लागू कर उनका लाभ संबंधित लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य किया है।
सुभाष चंद्र ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी बिरादरी के लोगों को साथ लेकर देश व प्रदेश की तरक्की मे जुटी है। गरीब व आमजन के हितों का पूरा ख्याल भाजपा सरकार रख रही है। मन की बात कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों से सीधा संवाद करते हैं। इस दौरान सेवाभाव, सुशासन की नीति व गरीब कल्याण हितार्थ कार्य किए हैं। मोदी सरकार के सशक्त नेतृत्व में भारत वर्ष की राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, विदेश कूटनीति में नई पहचान स्थापित हुई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व मे पार्टी संगठन मजबूत हो रहा है।इस मौके पर शाम लाल काम्बोज, अरविंदर भोजपुर, रोशन लाल, प्रमोद मेंबर, पवन, धनपत, बलबीर सिंह,सरदार जगतार सिंह, पंकज शर्मा, रमेश चंद, रिंकू शर्मा, श्रीचंद, महेंद्र कुमार, सूंदर लाल, कुलविंदर, शैलेंद्र, सिमरनजीत सिंह, बाबू राम, हरबू मेंबर, जसवंत, रमेश चंद, धर्मबीर, बलराम, सुनील कुमार, चेला राम, जीवन दास, बाबू राम, राधे श्याम, सुंदर लाल, कमल, रामबीर अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment