Y 20 प्रोग्राम के अंतर्गत राइजिंग सन पब्लिक स्कूल ने किया कार्यक्रम का आयोजन
ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन गीता दीदी व बहन रेनू दीदी ने छात्रों को "सफलता के लिए मानसिक सशक्तिकरण" की प्रेरणा दी
घरौंडा -22 मई,डॉ प्रवीण कौशिक
राइजिंग सन पब्लिक स्कूल मधुबन ने मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स द्वारा चलाए जा रहे Y20 प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल के छात्रों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया|
इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन गीता दीदी व बहन रेनू दीदी ने छात्रों को "सफलता के लिए मानसिक सशक्तिकरण" की प्रेरणा दी तथा उन्होंने छात्रों को बताया कि इन विचारों पर कैसे अमल किया जाए इसके लिए उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन भी किया |
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक समर सिंह कल्याण और स्कूल के प्रधानाचार्य कमांडर वीके बांगा भी उपस्थित थे |
बच्चों में जीने की कला और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में चरित्र के महत्व को भी प्रमुखता दी गई उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन का आदर्श बनाने की प्रेरणा दी एवं स्वस्थ युवाओं से स्वस्थ भारत का सपना साकार करने का उनका यह प्रयास सच में सराहनीय रहा |
स्कूल प्रबंधक समर सिंह कल्याण ने छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए बहन गीता देवी व बहन रेनू दीदी को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाएगा |
राइजिंग सन के छात्रों ने कार्यक्रम में सभी वक्तव्यों को ध्यान से सुना और उन पर अमल करने का विश्वास जताया |
कार्यक्रम में उपस्थित महान व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों ने बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त समाज सेवा के कार्यों से जोड़ने का भी प्रयास किया जैसे बढ़ते हुए पॉलिथीन की समस्या ,वृक्षारोपण, मन को साफ रख कर सभी को माफ करना, क्षमा, त्याग ,दया जैसी भावनाओं से भी बच्चों में जोश भरा |
खानपान की स्वस्थ आदतें और बढ़ते मोबाइल के दुष्परिणामों के विषय में बच्चों को जागरूक किया|
इस अवसर पर समर सिंह कल्याण ने भी बहन गीता दीदी और बहन रेनू दीदी का अपने तहे दिल से धन्यवाद किया|
स्कूल के प्रधानाचार्य कमांडर वी के बांगा जी ने कर्मों के महत्व को सर्वोपरि बताते हुए अपने वक्तव्य को विराम दिया और सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया|
No comments:
Post a Comment