हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन को किया जाए बर्खास्त एच एस की परीक्षा में जानबूझकर शामिल किए गए पुराने प्रश्न:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक
एचसीएस की भर्ती परीक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रदेश सरकार पर किया बड़ा जुबानी हमला किया है । उदय भान ने कहा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन को किया जाए बर्खास्त एच एस की परीक्षा में जानबूझकर शामिल किए गए पुराने प्रश्न ।
वीरवार को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गांव डिंगर माजरा में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेम सिंह की ओर से आयोजित एक जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रेम सिंह सहित अन्य लोगों ने आए हुए नेताओं का पगड़ी व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष को घरौंडा जीटी रोड से डिंगर माजरा तक मोटरसाइकिल के लंबे काफिले की अगुवाई में सभा स्थल तक लाया गया।कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार का दावा फेल हो चुका है। उन्होंने फरीदाबाद में हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर भी सरकार को घेरा ।
उदय भान ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को डेड फ़ीसदी वोट मिले थे अब केवल उनकी पार्टी में गुठली बची है आम नहीं। हरियाणा में आम आदमी पार्टी कितने संगठन बना ले लेकिन अबकी बार हरियाणा में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा। और प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में किसी प्रकार की कोई फूट नहीं है और संगठन एकजुटता के साथ कार्य कर रहा है। जिसका परिणाम कर्नाटक के चुनाव हैं। क्योंकि कर्नाटक के चुनाव में कर्नाटक के कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने भी जी तोड़ मेहनत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए बड़ी मात्रा में दूसरी पार्टियों के लोग कांग्रेस को जॉइन कर रहे हैं। और शीघ्र ही प्रदेश में पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।
इस अवसर पर सरदार त्रिलोचन सिंह, जोगिंदर चौहान, नैन पाल राणा,राजीव सेन,राजेंद्र पाल, सुखपाल संधू, चंद्रशेखर राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment