घरौंडा, प्रवीण कौशिक
श्री विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा रजि न 309 की प्रबंधक कमेटी की मीटिंग घरौंडा (करनाल) में रोशन लाल धीमान की अध्यक्षता में रेलवे रोड घरौंडा स्थित रामकिशन के शोरूम मे हुई ।
जिसमें अर्जुन धीमान (उप प्रधान), राकेश धीमान (उप प्रधान), रामकिशन (उप प्रधान), जनक राज (सह सचिव), अरुण कुमार (सचिव), राजेश कुमार धीमान(अ. कैंट सदस्य), राकेश धीमान स्टोंडी व राम निवास धीमान स्टोंडी मौजूद रहे।
जिसमे प्रधान रोशन लाल धीमान ने समाज की उन्नति के लिए ब्लॉक स्तर पर इकाई बनाने पर जोर दिया। इस मोके पर राकेश धीमान पुत्र महाबीर सिंह धीमान गाँव स्टोंडी (करनाल) को युवा धीमान समाज ब्लॉक घरौंडा का प्रधान नियुक्त किया गया। जिस पर जिला प्रधान जय कुमार ने सहमति दी। प्रधान को अपनी इकाई स्वतंत्र रूप से बनाने का अधिकार दिया गया । मोके पर प्रधान रोशन लाल ने 27% आरक्षण लागु करने के बारे मंच के माध्यम से अपनी बात रखी। ग्राम पंचायत, नगर परिषद,पालिका विधानसभा व लोक सभा मे 27% के आधार पर आरक्षण दिया जाये। जिसमे धीमान समाज की हिस्सेदारी होनी आवशयक है इसके अतरिक्त नोकरियों मे भी आरक्षण होना चाहिए ।
वर्तमान सरकार ने 8% आरक्षण देकर सिर्फ आंसू पोंछने का कार्य किया है। जबकि पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसे 27% आरक्षण लागु करने की सिफारिश की थी । यह प्रथा 1950 से चली आ रही है और पिछड़ा वर्गों की हमेशा अनदेखी की गयी है जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगो मे आक्रोश है।
वर्तमान सरकार ने 8% आरक्षण देकर सिर्फ आंसू पोंछने का कार्य किया है। जबकि पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसे 27% आरक्षण लागु करने की सिफारिश की थी । यह प्रथा 1950 से चली आ रही है और पिछड़ा वर्गों की हमेशा अनदेखी की गयी है जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगो मे आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment