घरौडा 2 जून,प्रवीण कौशिक
आगऩवाडी वर्कर एवं हैल्पर युनियन की जिला कमेटी के फैसले के अनुसार आज हर्बल पार्क मे ब्लाक प्रधान सरोज की अध्यक्षता मे बैठक हुई। बैठक का सचालन ब्लाक सचिव रीना ने किया। बैठक में अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया।उसके बाद शहर मे प्रदर्शन करते हुऐ बाल विकास परियोजना अधिकारी घरौडा के कार्यालय पहुच कर सी डी पी ओ को डायरैक्टर के नाम ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर सीटू जिला सचिव जगपाल राणा ,सरोज व रीना ने बताया की सरकार महिला ए़ंव बाल विकास विभाग को मजबुत करने की बजाय बन्द करने मे लगा हुआ है आगनवाडी मे प्ले वे स्कूल खोलकर एन जी ओ को देने ,बाल वाटिका खोलकर 3 साल से 6 साल के बच्चो को आगनवाडी से निकालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से मिलने वाला मानदेय 6 महीनो से नही मिला वर्करो हैल्परो को काम करने के लिऐ रजिस्टर तक नही दिऐ जा रहे,आगनवाडी के आन्दोलन के टाईम के मुकदमे रद किऐ जाऐ,हडताल के दौरान का मानदेय दिया जाये,टर्मिनेट व अन्य सभी वर्करो को 100 रू प्रति महीना काट कर दिया जाऐ ,आन लाईन काम करने के लिऐ फोन दिऐ जाए,सलैन्डर के 1170 रू प्रति सल्नैडर हर महीने दिऐ जाऐ ,हैल्परो ,वर्करो की प्रमोशन की जाऐ व खाली पडे पदो पर न्ई भर्ती की जाऐ।
उन्होंने कहा कि वर्दी के 2000 रू पिछले 3 साल तक के दिऐ जाऐ ,आई सी डी एस का निजिकरण बन्द किया जाऐ व अन्य मागो का माग पत्र दिया गया। इस मौके पर जगपाल राणा ,सरोज ,रीना ,पूनम ,अकित राणा ,रमेश चदं ,सुदेश सनीता ,मन्जू सैनी ,सुष्मा ,निर्मला नीलम आदि आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।
उन्होंने कहा कि वर्दी के 2000 रू पिछले 3 साल तक के दिऐ जाऐ ,आई सी डी एस का निजिकरण बन्द किया जाऐ व अन्य मागो का माग पत्र दिया गया। इस मौके पर जगपाल राणा ,सरोज ,रीना ,पूनम ,अकित राणा ,रमेश चदं ,सुदेश सनीता ,मन्जू सैनी ,सुष्मा ,निर्मला नीलम आदि आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment