10000

Sunday, 25 June 2023

रेलवे अंडरपास के समीप गोवंश से भरे दो ट्रकों को पकड़ा

 


घरौंडा, 25 जून,प्रशान्त कौशिक

 गौ रक्षा सेवा दल के सदस्यों ने रेलवे अंडरपास के समीप गोवंश से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। गोवंश से भरे ट्रक पकड़ने की सूचना आग की तरह शहर में फैल गई ओर बड़ी मात्रा में गौ रक्षक मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस दोनों ट्रकों को थाने में ले गई। थाने में 2 घंटे तक दस्तावेज जांच पड़ताल करने के बाद दोनों ट्रकों को छोड़ा गया।


 शनिवार को देर रात गांव नरु खेड़ी से नोएडा के लिए  रवाना हुए  गोवंश  से भरे 2 ट्रक स्टोंडी के रास्ते से घरौंडा जीटी रोड पर आ रहे थे। तो स्टोंडी बस स्टैंड पर ही ग्रामीणों ने स्टोंडी गांव के सरपंच विशाल को  इसकी  सूचना दी कि गांव से दो ट्रक गायों से भरे हुए निकले है।सूचना मिलते ही सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने ट्रकों का पीछा किया और घरौंडा अंडरपास के समीप दोनों ट्रकों को रोक लिया। ट्रकों को रोकते ही मामला आग की तरह शहर में फैल गया और देखते ही देखते बड़ी मात्रा में गौ रक्षक मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर घरौंडा थाना ले आई। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों में 16 अमेरिकन गाय भरी हुई थी। जिनको गांव नरु खेड़ी के फार्म से लाया गया था। और दोनों ट्रकों को नोएडा ले जाने की पूरी परमिशन ट्रक ड्राइवरों के पास मौजूद थे। पुलिस ने करीब 2 घंटे की तहकीकात के बाद पूरे दस्तावेज जांच पड़ताल करने के बाद ट्रकों को नोएडा के लिए रवाना कर दिया।
 वर्जन-
 नरु खेड़ी गांव से दो ट्रकों में 16 गोवंश नोएडा के लिए रवाना हुए थे रास्ते में गौ रक्षकों ने संदेह के आधार पर दोनों ट्रकों को रोक लिया था मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी दोनों ट्रकों के दस्तावेज देखने के बाद ही ट्रक को रवाना किया गया है।
 जांच अधिकारी राम अवतार


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...