10000

Sunday, 11 June 2023

प्रॉपर्टी धारकों के लिए प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करने के लिए लगा दो दिवसीय मेला

 प्रॉपर्टी विवरण में त्रुटियों के हेतु 10 एवं 11 जून, 2023 को विशेष कैम्प का आयोजन:रविप्रकाश, सचिव


लाडवा,प्रवीण कौशिक

नगरपालिका कार्यालय में शनिवार को हरियाणा के शहरी प्रॉपर्टी धारकों के लिए अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत 30 जून तक स्वयं भी पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी डाटा स्थापित कर सकते हैं।

यात्रियों के निवारण हेतु पोर्टल पर स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं या फिर नगरपालिका कार्यालय में आकर अपने ठीक करवा सकते हैं। उक्त जानकारी सचिव रविप्रकाश शर्मा ने दी।

नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में दो दिवसीय शहरी प्रॉपर्टी धारकों के लिए मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के वार्डो के कई लोग अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा की दो दिन के लिये नगरपालिका में सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी नगरपालिका कार्यालय में त्रुटियां ठीक करने का कार्य किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...