प्रॉपर्टी विवरण में त्रुटियों के हेतु 10 एवं 11 जून, 2023 को विशेष कैम्प का आयोजन:रविप्रकाश, सचिव
लाडवा,प्रवीण कौशिक
नगरपालिका कार्यालय में शनिवार को हरियाणा के शहरी प्रॉपर्टी धारकों के लिए अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत 30 जून तक स्वयं भी पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी डाटा स्थापित कर सकते हैं।
यात्रियों के निवारण हेतु पोर्टल पर स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं या फिर नगरपालिका कार्यालय में आकर अपने ठीक करवा सकते हैं। उक्त जानकारी सचिव रविप्रकाश शर्मा ने दी।
नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में दो दिवसीय शहरी प्रॉपर्टी धारकों के लिए मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के वार्डो के कई लोग अपनी प्रॉपर्टी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा की दो दिन के लिये नगरपालिका में सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी नगरपालिका कार्यालय में त्रुटियां ठीक करने का कार्य किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment