घरौंडा 1 जून,प्रवीण कौशिक
एनएच 44 पर मधुबन के समीप एक सवारियों से भरी प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने का कारण बस का पिछला टायर फटना बताया जा रहा है। घटना वीरवार की अलसुबह करीब 3:00 बजे की है। बस में आग लगते ही बस के अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने तुरंत ही बस को सड़क के किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व मधुबन पुलिस मौके पर पहुंच गई। और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बस में आग लगने से सवारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्याशियों के अनुसार सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस दिल्ली से कटरा की ओर जा रही थी। और वीरवार की अलसुबह जैसे ही वह मधुबन के समीप पर पहुंची तो चलती बस में पिछले टायर में अचानक ही ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही टायर में आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही टायर में आग लगी बस ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे रोक दिया और बस में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में सभी सवारिया बस से नीचे उतर गई और कुछ सवारियों का सामान बस में ही रह गया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह आगजनी की घटना हुई उस समय बस में करीब 40 सवारियां मौजूद थी। और आग ने पूरी बस को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू पाने का प्रयास किया। बस में आग लगने से जीटी रोड पर अन्य वाहनों के पहिए थम गए। मधुबन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए यातायात को दुरुस्त किया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मियों के अनुसार बस में से सभी सवारियां नीचे उतर गई थी और कुछ सामान सवारियों का बस के अंदर छुट गया जो जलकर राख हो गया।
वीरवार को अलसुबह जीटी रोड पर एक प्राइवेट बस में आग लगने की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया आग लगने से किसी सवारी को घायल होने की सूचना नहीं है। बस मे रखा कुछ सामान अवश्य जल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-तरसेम सिंह थाना प्रभारी मधुबन
No comments:
Post a Comment