10000

Wednesday, 14 June 2023

शहर की मलखान कालोनी के एक मकान में भीषण लगी आग


 घरौंडा:प्रवीण कौशिक

शहर की मलखान कालोनी के एक मकान में  भीषण आग लग गई। इस आगजनी में कपड़ो से भरी गाड़ी और लाखो का समान जलकर राख हो गया। आग लगने से दो पशु भी झुलस गए है । आग लगने का कारण तेज आंधी के बाद बिजली के तारो में हुए शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । मामले की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  




 मंगलवार की देर रात करीब 12:00 बजे मलखान सिंह कॉलोनी निवासी सुशील कुमार के घर मे अचानक आग लग गई। मकान मालिक सुशील कुमार की माने तो आग लगने का कारण बिजली की तार सर्किट बताया जा रहा है सुशील कुमार ने बताया कि वह कपड़े के ट्रांसपोर्ट का काम करता है और हर रोज की तरह उसने अपने सामान से भरे टैंपू को घर के अंदर ही खड़ा कर दिया था करीब रात 12:30 बजे उसके घर के अंदर बंधे उसके पशुओं के चिल्लाने की आवाज आई तो इतने उठकर देखा कि घर के अंदर आग लगी हुई है। आग लगी देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर के अन्य सदस्य भी उठ गए। और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।  तुरंत ही पूरे घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस को दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड  व पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
 सुशील कुमार ने बताया कि आगजनी की इस घटना से उसके घर के अंदर खड़े कपड़ों से भरा टेंपो पूरी तरह से जल गया व साथ में बंधी दो भैंसे भी पूरी तरह से झुलस गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने सामान को बचाने का प्रयास किया   लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि किसी भी सामान को बचाया नहीं जा सका। सामान बचाने के चक्कर में एक दो व्यक्तियों के हाथ भी झुलस गए।
 करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सुशील कुमार का कहना है कि इस आगजनी से उसका 20 -25 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...