10000

Saturday, 10 June 2023

याशी कम्पनी के गलत सर्वे का खामियाजा भुगतने को लोग मजबूर

 नगर पालिका घरौंडा में प्रशासन की ओर से लगाए गए  विशेष कैंप में सैकड़ो की संख्या में संपत्ति मालिक आईडी ठीक करवाने पहुंचे


घरौंडा,प्रवीण कौशिक

प्रॉपर्टी आईडी  लोगो के लिए आफत बनी हुई है। उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार  सुधार करवाने के बावजूद भी गलतियों मे सुधार नही हो रहा है । लोग बीते करीब एक वर्ष से निकायो के धक्के खा रहे है । याशी कम्पनी के गलत सर्वे का खामियाजा भुगतने को लोग मजबूर है ।
शनिवार को नगर पालिका घरौंडा में प्रशासन की ओर से लगाए गए  विशेष कैंप में सैकड़ो की संख्या में संपत्ति मालिक आईडी ठीक करवाने पहुंचे है।
शहरो में रहने वाले अधिकतर लोगो के लिए प्रॉपर्टी आईडी उनके जी का जंजाल बन चुकी है । नगर निगम और नगरपालिका क्षेत्र में स्थित संपत्तियों का डाटा एकत्रित करने के लिए करीब दो वर्ष पूर्व याशी कम्पनी को सर्वे का काम दिया था। सेटलाइट और ड्रोन द्वारा हुई इस सर्वे की रिपोर्ट में करीब 90 फीसदी गलतियां सामने आने के बाद सर्वे कम्पनी सवालों में आ गई थी ।

सर्वे द्वारा तैयार हुए शहरी प्रॉपर्टी के डाटा में बड़ी खामियां रही । प्रॉपर्टी मालिक के नाम बदले हुए मिले, प्लॉट के साइज गलत दर्ज कर दिए गए । अब बीते दो वर्षों से शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक करवाने के लिए निकाय दफ्तर के धक्के खा रहे है। इस दौरान जिनके परिवार में संपत्ति के मालिक की मौत हो चुकी है या फिर जिन्हे अपनी आधी प्रॉपर्टी बेचनी है उन्हे कोई विकल्प नहीं मिल रहा । गलतियों में सुधार के लिए एक बार कैंप लगाया गया है ताकि सुधार हो सके।
नगरपालिका प्रांगण में लगाए गए दो दिवसीय इस कैंप में पहले दिन पहुंचे  भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा ने प्रॉपर्टी आईडी को लेकर लोगो को परेशानी हुई लेकिन अब सुधार के लिए प्रदेश में विशेष कैंप लगाए जा रहे है । विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए व्यवस्था बदलने और ऑनलाइन सिस्टम शुरू किए है । ऑनलाइन होने के बाद राजस्व और प्रॉपर्टी मामलों में गड़बड़ी नहीं होगी ।
घरौंडा नगरपालिका ने प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों के सुधार के लिए विशेष कैंप लगाया गया । कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र से प्रॉपर्टी आईडी को लेकर 3800 शिकायते आई थी जिनमे से 2500 आईडी ठीक कर दी गई है । लोगो को काफी दिक्कत हुई लेकिन अब जल्द ही प्रॉपर्टी आईडी ठीक कर दी जाएगी ।
भाजपा विधायक ने कहा ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने से विभागों में भरष्टाचार पर अंकुश लगा है । नई व्यवस्था लागू होने से कुछ परेशानी होती है लेकिन इससे आने वाले समय में लाभ होगा । भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर सख्त एक्शन लिया है और बड़े बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई ।


 विधायक से मिले शिकायतकर्ता

कैंप में अनेक शिकायतकर्ता विधायक से अपनी अपनी  शिकायतें लेकर मिले। इस दौरान नगर पालिका सफाई ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से हटाए गए शुभम नामक सफाई कर्मी ने भी विधायक के सामने अपनी शिकायत रखी। बताया जा रहा है कि सफाई ठेकेदार द्वारा सफाई व्यवस्था में किए जा रहे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उक्त सफाई कर्मी को बलि का बकरा बना दिया। विधायक ने नपा  सचिव  को तुरंत ही पूरे मामले की जांच कर तुरंत प्रभाव से दोबारा ड्यूटी पर रखने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...