हम आज अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं और वृक्ष ही जीवन का आधार है:सिंगला
भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वारा *विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर, *पर्यावरण संरक्षण* कार्य के अंतर्गत, वृक्षारोपण का कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के पास व अन्य स्थानों पर घरौंडा में शाखा अध्यक्ष विकास सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के मुख्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। जिनमें अधिकतम फलदार, छायादार तथा औषधियुक्त पौधें जैसे गुलमोहर, पहाड़ी नीम, बरगद, पीपल, नीम, कदम, बेल पत्र, पपड़ी, अमरूद के वृक्ष शामिल थे।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विकास सिंगला ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी शाखा सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखरेख करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें प्रकृति को हरा-भरा रखने व ऑक्सीजन प्राप्ति के लिए एवं आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इनके माध्यम से ही हम आज अपना जीवन यापन कर पा रहे हैं और वृक्ष ही जीवन का आधार है। शाखा सचिव कपिल धीमान ने आज के कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों एवं समाज सेवियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख विजय गर्ग रहे ।
No comments:
Post a Comment