घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध घरेलू सिलेंडरों की बिक्री का धंधा जारी है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव बीजना में एक घर में छापेमारी कर बिक्री के लिए रखे 15 गैस सिलेंडर पकड़े हैं। साथ ही गैस सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडर में भरने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे भारी मात्रा में उपकरण भी कब्जे में लिए है। टीम ने पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए बिजना निवासी अमित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाकर जांच शुरू कर दी है।
गुप्तचर विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव बीजना में करियाना की दुकान करने वाले बिजना निवासी बारू राम के घर में घरेलू गैस सिलेंडरों की बिक्री व रिफलिंग का कार्य किया जाता है। जिस पर शुक्रवार को रेकी करते हुए गुप्त चर विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर पूरे मामले की सूचना सीएम फ्लाइंग को दे दी। सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने बारू राम के घर पर छापेमारी की और मौके से एचपी कंपनी के 15 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। जिसमें से 12 सिलेंडरों में गैस भरी हुई थी और 3 सिलेंडर खाली मिले हैं। साथ ही छापेमारी टीम को बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग करने मैं इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
पूरे मामले पर सदर करनाल की पुलिस टीम ने बारू राम के पुत्र अमित कुमार के खिलाफ अवैध सिलडरों की बिक्री का मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस घर में पिछले काफी समय से घरेलू गैस सिलेंडररों की अवैध बिक्री का कार्य किया जा रहा था। और इसके साथ ही बड़े सिलेंडरों में से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का कार्य भी घर के किया जाता था जो कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था
No comments:
Post a Comment