एग्रीकल्चर जोन में 100 करोड़ का कमर्शियल प्रोजेक्ट खड़ा करने की चल रही थी प्लानिंग, डीटीपी ने अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा
घरौंडा: 30 जून,प्रवीण कौशिक
कोहंड में जीटी रोड पर अनाधिकृत कालोनी पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चला। जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माणों व कच्ची सडक़ों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों की माने तो कमर्शियल पर्पज के लिए अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। कालोनाइजर को नोटिस भी जारी किए गए थे, जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की गई।शुक्रवार की शाम डीटीपी ओमप्रकाश अपने तोडफ़ोड़ दस्ते व पुलिस की टीम के साथ कोहंड पहुंचें। अवैध कालोनी में कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए तहत कार्य चल रहा था। साढ़े आठ एकड़ के अंदर कम से कम 100 करोड़ का कमर्शियल प्रोजेक्ट खड़ा किया जा रहा था। मौजूदा स्थिति यह थी कि यहां पर कच्ची सडक़ें तैयार हो चुकी थी। स्टोर रूम बनाए जा चुके थे और लेबर के लिए कच्चे क्वाटर बन चुके थे। इसके साथ ही ईंट व रोड़ा यहां पर पहुंचा हुआ था। निर्माण का काम हो शुरू किया जा चुका था। अधिकारियों की माने तो डीटीपी की तरफ से कॉलोनाइजर वर्टेक्स कंपनी को नोटिस भी जारी किया गया था, नोटिस को कॉलोनाइजर ने गंभीरता से नहीं लिया और ना ही डिपार्टमेंट को कोई नोटिस का जवाब दिया। जिसके बाद विभाग हरकत में आया और अधिकारी जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंच गए। सर्वप्रथम निर्माण को ढहाया गया और फिर कच्ची सडक़ों को ध्वस्त किया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
डीटीपी ओमप्रकाश ने बताया कि कोहंड जीटी रोड पर जिस अवैध कालोनी पर कार्रवाई की गई है, यह एग्रीकल्चर जोन है और यहां पर कोई भी कमर्शियल एक्टिविटी अलाउड ही नहीं है। कालोनाइजरों ने सरकार के नियमों की अवहेलना करते हुए कम से कम 100 करोड़ का कमर्शियल प्रोजेक्ट लाने का प्रयास किया है, लेकिन आज इसे तोड़ दिया गया है। यहां पर स्टोर रूम बने हुए थे, कच्ची सडक़ें बनी हुई थी, लेबर क्वाटर बने हुए थे, जिस पर कार्रवाई की गई है और कालोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment