हरियाणा को एक कर्म योगी मुख्यमंत्री मिले: सुभाष चंद्र
कहा: भाजपा सरकार की योजनाओं से जनता बेहद खुश
नीलोखेड़ी/करनाल,प्रशान्त कौशिक
स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र हलके के गांव यूनिसपूर, मंचूरी, बैरसाल और बाकीपुर मे चाय पर संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं से जनता बेहद खुश है। सरकार की योजनाओं का पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचने लगा है। यह हकीकत लोगों के बीच पहुंचकर पता कि क्या वास्तव में इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही। वाइस चेयरमैन ने कहा कि मनोहर सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नागरिकों को सुविधा देने के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं लेकर आई है। इन योजनाओं में महिलाओं, बच्चों, किसानों और वृद्धों को लाभ और सुविधा देने के लिए योजनाओं को शुरू किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। जिससे राज्य के लोगों को फायदा मिल रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने ऐसी अनेक योजनाएं लागू की हैं जिनका लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment