सत्संग भवन के पास भी एक कॉलोनी में मिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क को उखाड़ दिया।
घरौंडा 1 जून,,प्रवीण कौशिक
नगर पालिका प्रशासन व कॉलोनाइजरों के बीच तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। शहर में धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि डीटीपी व नगरपालिका विभाग उनके द्वारा काटी गई कॉलोनी की सड़कें जेसीबी के माध्यम से उखाड़ा जाता है और कुछ ही समय के बाद ये कॉलोनाइजर फिर उसी स्थान पर सड़के बनाना शुरू कर देते हैं।
वीरवार को एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा साईं मंदिर रोड पर करीब 2 एकड़ में काटी जा रही इस प्रकार की अवैध कॉलोनी में बन रही मिट्टी की सड़क को जेसीबी के माध्यम से उखाड़ फेंका। इतना ही नहीं नगर पालिका प्रशासन अब की बार उस सड़क से ट्राली में भर कर मिट्टी भी उठा कर अपने साथ ले गया। साथ ही नपा प्रशासन ने जीटी रोड स्थित सत्संग भवन के पास भी एक कॉलोनी में मिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क को उखाड़ दिया।
बता दे कि इन दोनों स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन वह डीटीपी विभाग द्वारा गत कुछ दिन पूर्व पीला पंजा चलाकर इन सड़कों को उखाड़ने का कार्य किया था लेकिन उसके कुछ दिन ही बाद ही दोबारा फिर कलोनाइजरों कि ओर से सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया।
जैसे ही इस बात की भनक नगर पालिका प्रशासन को लगी तो वह जेसीबी व नपा कर्मियों के साथ लेकर फिर इन कॉलोनियों में जा पहुंची और दोनो कॉलोनियों में बनाई गई मिट्टी की सड़कों को उखाड़ फेंका।
वर्जन-प्रिंस मेंदीरत्ता -नगरपालिका सचिव
शहर में कुछ प्रभावशाली कॉलोनाइजरों द्वारा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी कॉलोनियों में अवैध सडके बिछाये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिन को ध्वस्त कर दिया गया है। अबकी बार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment