घरौंडा 13 जून,प्रवीण कौशिक
गांव सदरपुर के पास यमुना नदी मे नहाते हुए चार युवक डूब गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक अभी भी यमुना मे डूबे हुए है। एक युवक को सुरक्षित निकाला गया है। सूचना मिलते ही हलका विधायक हरविंदर कल्याण, डीएसपी मनोज कुमार, तहसीलदार रमेश कुमार व भारी पुलिस बल के साथ-साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण व गोताखोर डूबे युवकों को निकालने पर जूटे हुए है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है।
मंगलवार को दोपहर बाद गांव सदरपुर निवासी राजेंद्र का पुत्र अमन अपने मामा के बेटे बूढाखेड़े निवासी अंशुल अपने कैरवाली निवासी अपने दोस्त वंश व दीपांशु के साथ यमुना नदी मे नहाने गए थे। चारों युवक यमुना मे डूब गए। ग्रामीणों को जैसे ही युवकों के डूबने की सूचना मिली तो भारी संख्या मे ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर युवकों को निकालने का प्रयास किया। जिसमें अमन को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। जबकि तीनों युवक डूब गए। बाद मे कैरवाली निवासी दीपांशु का शव मिल गया। डूबे दोनों युवकों की तलाश मे ग्रामीण व गौतखोर जुटे हुए थे। घटना की सूचना परिजनों,पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद विधायक हरविंदर कल्याण मौके पर पहुंचे ओर परिजनों को सांत्वना दी. सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल था ओर बार बार युवकों की माता बेहोश हो रही थी।
विधायक कल्याण ने घटना को बताया बहुत दुखद।
चार युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद विधायक हरविंदर कल्याण तुरंत मौके पर पहुंचे ओर प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी हासिल की। विधायक कल्याण ने कहा कि घटना बहुत ही दुखदाई है। यमुना मे इस प्रकार काफ़ी हादसे हो रहे। जिससे परिवारों को काफ़ी क्षति हो जाती है।
डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गांव सदरपुर के पास यमुना मे चार युवकों के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। एक युवक को सुरक्षित निकाला गया ओर एक शव मिल गया है। दो युवकों को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment