10000

Monday, 29 May 2023

वारित्रा फाउंडेशन की और से गांव फुरलक में सर्टिफिकेट वितरित करने कार्यक्रम आयोजित

 डायरेक्टर एषणा कल्याण ने कहा  महिलाओं के  आत्मनिर्भर बनने और स्वतंत्रता हासिल करना महिलाओ का  पहला बड़ा कदम


घरौंडा 29मई, प्रवीण कौशिक

वारित्रा फाउंडेशन की और से गांव  फुरलक  में चल रहे सिलाई सेंटर पर प्रशिक्षण में  उत्तीर्ण बच्चों  को सर्टिफिकेट वितरित करने कार्यक्रम आयोजित किया गया !कार्यक्रम में आरोमा  एग्रोटेक  प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक  अनिल गर्ग नें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में  गाँव के सरपंच जोगिंदर, जसबीर, वारित्रा फाउंडेशन की डायरेक्टर एषणा कल्याण, बलजीत यादव और फाउंडेशन की टीम मौजूद रही कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक  अनिल गर्ग  ने महिलाओं के कार्य की  सरहना करते हुए कहा किसी को कौशल सीखना ही सबसे बड़ा पुण्य है,ताकि महिलाएं  आत्मनिर्भर बन सके।

 वारित्रा फाउंडेशन की डायरेक्टर एषणा कल्याण ने कहा  महिलाओं के  आत्मनिर्भर बनने और स्वतंत्रता हासिल करना महिलाओ का  पहला बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वारित्रा फाउंडेशन ने पाँच महीने पहले कसूति मुहिम की शुरुआत की । कसूति मुहिम के जरिए वारित्रा का लक्ष्य 2023 के अंत तक एक हजार  ग्रामीण महिलाओं को सिलाई में कुशल बनाना है। जिसका एक चरण पूरा हो चुका है। जिसमे 240 लड़किया एवं महिलाएं इस मुहिम का लाभ ले चुकी है।

हिंदू देवी देवताओं का स्वरूप बनाकर सड़क पर नाचने गाने का सामाजिक संस्थाओं का विरोध

 


घरौंडा 29 मई,प्रवीण कौशिक

 शोभायात्रा,जुलूस - जलसों व जागरण में युवक-युवतियों को हिंदू देवी देवताओं का स्वरूप बनाकर सड़क पर नाचने गाने का समाजिक संस्थाओं ने विरोध किया है। इसके विरोध स्वरूप कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञापन में समाजसेवी मोहित सुलेख, जतिन शर्मा, हर्ष, चिराग, गौतम, दिव्यांशु विक्की, हरदीप  राणा ने बताया है कि  लोगों द्वारा समय-समय पर अपने धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान शोभायात्रा में जुलूस- जल से निकाले जाते हैं। व जागरण करवाते है।जिनमें वे कुछ युवक-युवतियों को हिंदू देवी देवताओं की शक्ल पहनाकर या उनका स्वरूप बनाकर शोभा यात्रा के दौरान सड़कों पर नचवाते या गवाते हैं।

 सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी भी धर्म की शोभायात्रा या जागरण के विरोध में नहीं है। लेकिन शोभायात्रा के दौरान इस प्रकार से हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना गलत है। जो सीधे तौर पर न सिर्फ हिंदू देवी देवताओं का अपमान है बल्कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला होता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि वह ऐसी शोभा यात्राओं में हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप बनाने पर बैन लगाए। ताकि हिंदू देवी देवताओं का अपमान न हो।

Sunday, 28 May 2023

तपती गर्मी में प्रदेश भर में स्वच्छता की अलख जगाने निकले मुख्यमंत्री के स्वच्छता दूत सुभाष चन्द्र

 


प्रस्तुति:डॉ प्रवीण कौशिक, घरौंडा

तपती गर्मी में प्रदेश भर में स्वच्छता की अलख जगाने निकले मुख्यमंत्री के स्वच्छता दूत सुभाष चन्द्र

विभिन्न जिलों का दौरा कर ले रहे हैं स्वच्छता का जायजा

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया। हरियाणा प्रदेश में इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पहली बार स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा का गठन किया फिर एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने अपने चेयरमैनशिप में एक मिशन की गवर्निग बॉडी का गठन किया जिसमें कार्यकारी उपाध्यक्ष का दायित्व उन्होने अपने अत्यंत विश्वास पात्र सुभाष चन्द्र को सौंपा। विषय की गंभीरता को समझते हुए मुख्य मंत्री ने मिशन की राज्य स्तरीय  स्वच्छता टास्क फोर्स का गठन किया जिसका चेयरमैन पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल सिंह ढांडा को बनाया और वाइस चेयरमैन  सुभाष चंद्र को बनाया। उनको यह जिम्मेदारी क्यों दी गई इसके पीछे कई कारण है। युवा है ऊर्जावान और नई सोच को लेकर चलने वाले सुभाष चंद्र की पहचान एक उच्च शिक्षाविद,लेखक व पत्रकार के साथ साथ जल संरक्षण और स्वच्छता अभियान चलाने वाले एक कर्मठ समाजसेवी के रूप में रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी इस प्रतिभा को पहचाना और उन्हें देश की पहली राज्य स्तरीय स्वच्छता टास्क फोर्स का वाइस चेयरमैन बनाया। स्वच्छता के प्रति उनकी कर्मठता और गंभीरता का अंदाजा इसी बात को लेकर लगाया जा सकता है कि उन्होंने लोगों में सफाई के प्रति जन जागरण के लिए अब तक 3 लाख किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है। यही नहीं इसे जन आंदोलन बनाने के लिए वे 7 से 8 बार हरियाणा का दौरा भी कर चुके हैं। 
आजकल प्रदेश में गर्मी अपने यौवन पर है, पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी, लू पड़ रही है।मेहनत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से प्रेरणा लेकर स्वच्छता दूत के रूप में विख्यात सुभाष चंद्र एक बार फिर से पूरे प्रदेश के दौरे पर निकल चुके हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में किस प्रकार से हरियाणा देश का सिरमौर बने इसके लिए वे जिला अनुसार दौरे पर निकले हैं। अपने प्रथम चरण में सुभाष चन्द्र दक्षिण हरियाणा के झज्जर, नारनौल, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम व सोनीपत का दौरा कर चुके हैं, जबकि दूसरे चरण में रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा जा रहे हैं। 
तीसरे चरण में वे जींद,कैथल कुरुक्षेत्र, यमुना नगर,पंचकुला अंबाला करनाल व पानीपत पर जा रहे हैं। अपने इस दौरे पर वह मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई जिला टास्क फोर्स के ग्रामीण/शहरी  सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों की बैठकें, सामाजिक लोगो को स्वच्छता मिशन से जोड़ने, स्वच्छता श्रमदान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा को कैसे गति मिले इसकी रूपरेखा बना रहे हैं। इन कार्यक्रमों का मकसद जिले की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करना है। इस दौरान वे अपने साथ स्टेट टास्क फोर्स के सदस्यों को भी लेते हैं ताकि बाद में यह सभी सदस्य इनके साथ तालमेल कर अपने-अपने जिले को उच्च रैंकिंग दिलवा सकें। इस दौरान वे मिशन की अत्यंत महत्वपूर्ण मोतियों स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित भी करते हैं और जन मानस को भी मिशन में अपनी- अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील करते हैं।उनका मानना है कि कठिन परिश्रम से ही प्रदेश को स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मानजनक स्थान मिला है और आगे भी मिलेगा। उनके द्वारा धरातल पर किए गए सुधार कार्यों के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हरियाणा देश भर में टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहा। जबकि प्रदेश के तीन शहरों ने शीर्ष 100 में जगह बनाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में गुरुग्राम को 19वां, फरीदाबाद को 36वां और रोहतक को 38वां रैंक मिला था। गौरतलब है कि जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र को यह दायित्व सौंपा है तब से ही वे दिन रात अथक परिश्रम से मिशन कार्य में लगे हुए हैं और अनेक बार प्रदेश को देश भर में बेहतर रैंकिंग पर लेकर आये है। स्वयं प्रधानमंत्री भी अपनी बैठकों में हरियाणा के स्वच्छता अभियान की कई बार चर्चा कर चुके हैं। मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें हमेशा कहते है कि जब तक आप इस मिशन को गैर सरकारी नहीं बनाएंगे तब तक यह असरदारी नहीं बनेगा। मिशन को सामाजिक बनाने के लिए उन्होंने अब दो महीने पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला टास्क फोर्स का गठन किया, जिसमें सामाजिक गणमान्य लोगों को जोड़ा गया है। इन सभी का उत्साहवर्धन करने और उन्हें स्वच्छता से जोड़ने में सुभाष चंद्र खूब पसीना बहा रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री जो स्वच्छता का सपना देख रहे हैं उसे पूरा किया जा सके। 
स्वच्छता दूत सुभाष चंद्र का संकल्प है कि हम सब मिलकर अपने प्रदेश को देश का आदर्श बनाएं और ये प्रदेशवासियों के सहयोग से संभव होगा। अप्रैल माह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जिला टास्क फोर्स का गठन किया। गठन होते ही सुभाष चंद्र ने सभी सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठकें वर्चुअल माध्यम से की। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर जिला अनुसार स्वच्छता महा श्रमदान किया गया जो 21 जिलों में संपन्न हुआ। मई माह में सभी जिलों के जिला टास्क फोर्स की बैठकों का लक्ष्य है ताकि सभी अपने अपने जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उच्च स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से मिलकर संकल्प लेने का आह्वान किया कि सभी मिलकर महात्मा गांधी जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार करें और अपनी भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ व सुंदर वातावरण दे सकें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा किए गए ठोस प्रयासों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के गॉंवों, कस्बों और शहरों की तस्वीर बदल गई है। प्रदेश अब स्वच्छ राज्य के रूप में पहचाना जाने लगा है।  मिशन द्वारा किए गए ठोस प्रयासों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के गॉंवों, कस्बों और शहरों की तस्वीर बदल गई है। प्रदेश अब स्वच्छ राज्य के रूप में पहचाना जाने लगा है। हरियाणा को केंद्र सरकार तथा अन्य संस्थाओं से मिले पुरस्कार इसकी तस्दीक करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार हासिल हुए है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री की सोच है कि शहर और गांव को सुंदर तथा स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। जब प्रत्येक व्यक्ति सफाई का महत्व समझने लगेगा और अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखेगा तो हमारे गली-मोहल्ले, गांव-शहर, देश-प्रदेश भी स्वच्छता की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत दिवस-2020 पर सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव होने पर हरियाणा को देश में प्रथम पुरस्कार मिला। इसके अलावा हरियाणा को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत स्टेट अवार्ड हासिल हुआ है। नगर निगम गुरुग्राम को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नगर निगम करनाल, रोहतक व गुरुग्राम को गार्बेज-फ्री सिटी अवार्ड हासिल हुआ है। वहीं प्रदेश के 49 नगर निकाय ओडीएफ प्लस तथा 13 नगर निकाय ओडीएफ प्लस प्लस प्रमाणित किए गए हैं। देश का पहला एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन बिजली उत्पादन संयंत्र पीपीपी मोड पर मुरथल, जिला सोनीपत में स्थापित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1 लाख से अधिक घरेलू शौचालयों, 4 हजार से अधिक सामुदायिक शौचालयों व लगभग 7 हजार सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। प्रथम चरण में लगभग 1100 गांवों में घर-द्वार से कूड़ा-कचरा उठाने का काम शुरू किया गया है।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि हमने स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी सफलता हासिल की है, परंतु अभी बहुत कार्य किया जाना बाकी है। हमें प्रदेश के हर घर तक पहुंचना है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोग स्वच्छता की सुविधाओं से युक्त हों और स्वच्छ व्यवहारों को सदैव अपनाते रहे। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा समय-समय स्वच्छता को लेकर जागरूता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और विभिन्न सरकारी कार्यालयों, नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी जरूरत है और सभी के सहयोग से ही स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है। 

लेखक: पवन कुमार शर्मा (सद्स्य स्टेट टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार) व वरिष्ठ पत्रकार


Saturday, 27 May 2023

मालिकाना हक बनाए रखने के लिए करीब दो दर्जन फाइल प्रशासन में की जमा

 


घरौंडा 27 मई,प्रवीण कौशिक

 चकबंदी की जमीन पर उपजे विवाद के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर आज 5 गांव के किसान अपने जमीन संबंधी दस्तावेज जमा करवाने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जमीन पर अपना मालिकाना हक बनाए रखने के लिए करीब दो दर्जन फाइल प्रशासन में जमा की है। एसडीएम कार्यालय में फाइल जमा करवाने आए किसानों का कहना है कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा है कि निष्पक्षता  से जांच की जाएगी और शीघ्र ही इसका नतीजा सामने आ जाएगा।
 बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा गत मंगलवार को चकबंदी की विवादित जमीन को लेकर कब्जा लेने के लिए 5 गांव के सैकड़ों किसानों को नोटिस जारी कर दिए थे। नोटिस के बाद से ही किसानों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही थी और चकबंदी पीड़ित किसान लगातार प्रशासन के संपर्क में थे।
 शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर चकबंदी की जमीन पर अपना हक जताने वाले दोनों पक्षों के किसानों को एसडीएम कार्यालय में बुलाया था। एसडीएम कार्यालय में जिला उपायुक्त अनीश यादव व सांसद संजय भाटिया समेत संबंधित अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे चली बैठक के बाद जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को अपने अपने दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में जमा करवाने के आदेश पारित किए थे जिसके चलते आज शनिवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में किसानों ने अपने दस्तावेज एसडीएम कार्यालय में जमा करवा दिए।
 मौके पर जमीन संबंधी दस्तावेज जमा करवाने आए प्रदीप कालरम व पूर्व सरपंच सुरेंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ शुक्रवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने जमीन संबंधी अपने अपने दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन 1 सप्ताह में पूरे दस्तावेजों की जांच कर निष्पक्षता  से कार्रवाई करेगा।
 

Friday, 26 May 2023

पत्रकारिता भारतीय प्रजातंत्र की मजबूत बुनियाद : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

 

गेयटी में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित


राज्यपाल व पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों को किया सम्मानित


संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रोफेसर बिंदु शर्मा व प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने किया संबोधित



शिमला (कृष्ण प्रजापति) :

 भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा गेटी थिएटर में ''आजादी के 75 वर्षों में पत्रकारों का योगदान'' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल हिमाचल शिव प्रताप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज व हरियाणा के उद्योगपति व समाजसेवी स्टार भारत फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग शामिल हुए। मुख्य वक्ता के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु शर्मा व स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब के प्रोफेसर एवं डीन डॉ आशुतोष मिश्रा ने संगोष्ठी को संबोधित किया। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा ने मुख्य अतिथि राज्यपाल हिमाचल शिव प्रताप शुक्ला का बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जसवीर सिंह दुग्गल, विजय बजाज, रोहित लामसर व नरेश वधवा ने ने भी मुख्य अतिथियों को बुके भेंट किए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यपाल हिमाचल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता भारतीय प्रजातंत्र की मजबूत बुनियाद है। भारतवर्ष में पत्रकारिता का उदय ऐसे समय में हुआ था, जब देश पराधीन था और अंग्रेजी राज नहीं चाहता था कि जन जागरण और स्वतंत्रता संग्राम को बल मिले लेकिन कई प्रगतिशील लेखक पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी हुए जिन्होंने पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखा। उन्होंने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी, बाबू पराड़कर, लोकमान्य तिलक, राजा राममोहन राय, महात्मा गांधी व बालमुकुंद गुप्त जैसे सैकड़ों पत्रकार हैं, जो आज भी देश हित से जुड़ी पत्रकारिता के आदर्श हैं। आज आजादी के अमृत काल में हम महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे समय में आजादी दिलाने के लिए की गई पत्रकारिता के जज्बे जुनून को हम सब नतमस्तक होकर याद करते हैं। जिसने अंग्रेजों को देश छोड़कर जाने के लिए मजबूर कर दिया था। आज हम आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर पत्रकारिता के विकास और योगदान को देखते हैं। उन्होंने कहा कि आप सब पत्रकारों ने इस पवित्र कार्य को अपनी प्रतिभा व वर्षों के प्रयास से खींचा है। इसके लिए आप सभी को बधाई और आशा है कि देश के उत्थान के लिए आप पत्रकारिता के जरिए अपना सहयोग देश हित में जारी रखेंगे। उन्होंने संबोधन अंत में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच को इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए बधाई प्रेषित करते हुए कि मंच इसी तरह से पत्रकारों को जागरूक करने का काम करता रहे यही उनकी शुभकामनाएं हैं। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। किसी भी देश के नवनिर्माण में पत्रकारिता का अहम योगदान होता है। आजादी के बाद भारत की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। पत्रकारों ने अपनी लेखनी से जिस प्रकार आजादी दिलाने का काम किया उसी प्रकार से आजादी के बाद भी पत्रकारों ने भारतीय विकास में अपनी लेखनी के माध्यम से देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जहां नवनिर्माण का निर्माता है वही आज के दौर में सोशल मीडिया का टूल भी काम कर रहा है लेकिन कई बार जल्दबाजी में अवाँछनीय भी घटित हो जाता है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया का दौर चल रहा है लेकिन समाचार पत्रों की महत्वता आज भी बरकरार है। स्क्रीन पर हम केवल घटित घटना को ही देख सकते हैं लेकिन समाचार पत्रों में हमे न्यूज के साथ साथ व्यूज भी पढने को मिलती है। पत्रकारिता विषय अपने आप में एक वृहद विषय है। जिसके उस पार जाकर हम घटित घटना के बारे समाचार पत्रों में लिखे गए स्तंभकारों के लेख पढ़कर भविष्य में छांक सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पिछले 20 वर्षों से पत्रकारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन करता आ रहा है। इन कार्यक्रमों से पत्रकारों को एक नई ऊर्जा मिलती है। 


उद्योगपति एवं समाजसेवी स्टाल्वर्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पत्रकारिता देश के विकास में एक अहम कड़ी है। पत्रकार लोकतंत्र में नव निर्माण का कार्य करता है। पत्रकार न केवल सिस्टम में खामियों को उजागर कर प्रशासन व सरकार को जगाने का काम करता है बल्कि देश की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने का भी एक जरिया है। उन्होंने कहा कि प्रभु के आशीर्वाद से उन्होंने समाज सेवा के जो कार्य गरीब रसोई एंबुलेंस सेवा वह मरीजों की देखभाल जैसे कार्यों को शुरू किया है। इन कार्यों को करने की प्रेरणा जहां उन्हें विरासत में अपने बाप और दादा से मिली है वहीं इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा मीडिया ने उन्हें प्रेरित किया है। उन्होंने संगोष्ठी में शामिल हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी व हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हीं के कंधों पर लोकतंत्र की नींव रखी है।


संगोष्ठी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के मुख्य वक्ता प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता आज नए दौर में प्रवेश कर चुका है। जहां पर नई चुनौतियां और नए माध्यमों के साथ पत्रकारों को एक नए युग की पत्रकारिता शुरू की है। पत्रकारिता के नए टूल जितने त्वरित हैं, उतने ही घातक भी सिद्ध हो रहे हैं। इसलिए पत्रकारों को पूरी समझ और सूझबूझ के साथ सामग्री प्रेषित करनी चाहिए ताकि उनके किए कार्य से किसी का जीवन प्रभावित न हो पाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए पत्रकारिता की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। उसी दायरे में रहकर पत्रकारों को समाज हित में व देश के विकास में उन्मुखी पत्रकारिता करनी चाहिए।


चितकारा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं डीन डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में पत्रकारिता ने देश के विकास में जो योगदान दिया है। वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अपने आप में बहुत बड़ा विषय है। आजादी से लेकर अब तक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका निभाने वाले पत्रकारिता जगत में बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश करके देश के लोकतांत्रिक मर्यादा का उदाहरण पेश किया है। मैंने कहा कि हालांकि कई बार पत्रकारों को सच लिखने की कीमत भी चुकानी पड़ती है फिर भी पत्रकार अपने सीमित साधनों के साथ सच की आवाज को बेखौफ होकर निडर शब्दों की शब्दावली के साथ देश हित में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेशक माध्यमों का स्वरूप बदला है लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदली और ना ही कभी बदलेगी। वह है पत्रकारों की जनता व पाठकों के प्रति विश्वसनीयता और निर्भीकता। उन्होंने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पावना श्री हुए उनके मंच के साथ जुड़े सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह पत्रकारिता धर्म को इसी प्रकार से निभाते रहेंगे और देश के सिस्टम को समय-समय पर जगाते रहेंगे।

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने मंच की गतिविधियों के बारे मुख्य अतिथियों व पत्रकारों को अवगत करवाते हुए कहा कि वे सुरेश भारद्वाज जी के सानिध्य में पिछले 25 वर्षों से प्रत्येक वर्ष ग्रीष्म काल के दौरान हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों के प्रशिक्षण शिविरों व गोष्ठियों का आयोजन करते आ रहे हैं। मंच द्वारा सरकार के साथ मिलकर पत्रकारों के हित मैं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाने में अहम योगदान दिया है। फिर चाहे हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की बात हो या फिर पत्रकारों का मेडिक्लेम करवाने की बात हो। मंच ने समय-समय पर पत्रकारों की समस्याओं के लिए आवाज बुलंद की है। उन्होंने बताया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा सभी सदस्यों का 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा वाह ढाई लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रतिवर्ष करवाया जाता है। दुर्भाग्यवश किसी पत्रकार की मृत्यु होने या फिर दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसके परिवार को आर्थिक मदद दिलाने में मंच परिवार के साथ रहता है। दीपावली मिलन, होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद स्कूली विद्यार्थियों को सर्दियों में गर्म जरिया व जूते वितरित करने का काम भी करता है और सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मंच हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर हिमाचल सरकार से भी आग्रह करेगा कि हिमाचल के पत्रकारों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए और पत्रकारों का मेडिक्लेम किया जाए ताकि मामूली वेतन में जोखिम भरा काम करने वाले पत्रकारों को और उनके परिवार को कुछ राहत मिल सके। मंच का संचालन पत्रकार शिवा ने बखूबी किया।

संगोष्ठी में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अनिल हेडली, महासचिव उज्जवल शर्मा, पराक्रम चंद , पंकज राख्ता, रमेश सिंगटा, सुरेश शांडिल्य, शकील कुरेशी, रोहित नागपाल, जसवीर दुग्गल, कृष्ण लाल मेहता, पूनम शर्मा चैतन्य शर्मा पासाराम उकलाना, छाया शर्मा, रोहित लामसर, सीमा मेहता, विजय, बजाज, मुकेश बंसल, गुरपाल नैन, कृष्ण प्रजापति, धर्मवीर बंसल, संजीव राणा, शिवचरण तंवर, संजीव बंसल आदि उपस्थित रहे।


आम आदमी पार्टी में अपने पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा किया

 जयपाल शर्मा को प्रदेश सचिव व मेहर सिंह संधू को  प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कर्मचारी संघ बनाया गया।


घरौंडा -26 मई,डॉ प्रवीण कौशिक

आज आम आदमी पार्टी कार्यालय घरौंडा में पार्टी द्वारा घरौंडा से नियुक्त किए गए संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को लड्डू खिला कर बधाई दी।
 बता दें कि आगामी लोकसभा विधानसभा की तैयारियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी में अपने पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा कर दिया है।संगठन द्वारा घोषित की गई सूची में  हल्का घरौंडा से जयपाल शर्मा को प्रदेश सचिव, रणदीप राणा को सह सचिव ,धर्म पाल राणा को लोकसभा उपाध्यक्ष, प्रेम सामरा को एस सी सेल का प्रदेश सहसचिव , लख्मी चंद को एस सी सेल का प्रदेश सहसचिव  , तालीम गुज्जर को अल्पसंख्यक मोर्चा का  प्रदेश सचिव, 

मेहर सिंह संधू को  प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कर्मचारी संघ, अशोक मित्तलको ट्रांसपोर्ट सेल का  प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रवीण आजाद को बी सी सेल का जिला अध्यक्ष,गौरव गोयल को इवेंट मैनेजमेंट का जिला प्रभारी  नियुक्त किया गया है।आम आदमी पार्टी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी में नियुक्ति पर शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट किया है।

Thursday, 25 May 2023

शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

 नपा सचिव प्रिंस का कहना है शहर में हर सप्ताह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।


नगरपालिका नें एक बार फिर शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अधिकारियो ने दो टुक कहा कि दुकानदारों से  अपील बहुत हो चुकी है, अब सामान जब्त करके  जुर्माना किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानदारों व नपा कर्मचारियों की झड़प भी हुईं। कर्मचारियों ने काफ़ी सामान जब्त  भी लिया है।

















नगरपालिका ने वीरवार को शहर की सर्विस लेन, रेलवे रोड व अन्य मार्गो पर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाओ को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। दुकानों के आगे से सामान उठाते समय नपा कर्मचारियों व दुकानदारों की झड़प भी हुईं। दुकानदारों का कहना है कि नपा कर्मचारी बेवजह उन्हें परेशान कर रहे है। नपा अधिकारियो का कहना है कि दुकानदारों को कई बार दुकानों के आगे सामान बाहर न रखने की अपील कर चुके है, लेकिन दुकानदार बाज नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया कि अब सामान जब्त करके जुर्माना किया जाएगा।

नपा सचिव प्रिंस का कहना है -
 शहर में हर सप्ताह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने साफतौर से कहा कि दुकानदारों से अपील बहुत हो चुकी है अब दुकानदारों का सामान जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की  है कि वें अपनी दुकानों के सामने सामान न रखें। दुकानों के सामने सामान रखने से जाम की स्तिथि बनती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ता है।

जिला करनाल न्यूज़ 25 मई 2023

BY- डॉ प्रवीण कौशिक,घरौड़ा, मुख्य सम्पादक



-29 मई को कष्ट निवारण समिति की बैठक पंचायत भवन मेंशहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त अनीश यादव

बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 19 मामलों की होगी सुनवाईइनमें 12 नए मामले शामिल।
करनाल 25 मईजिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक वीरवार 29 मई  कोप्रात :11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होगी। हरियाणा सरकार के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कष्ट निवारण समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यगण भाग लेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति करनाल के अध्यक्ष एवं शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 12 मामले रखे जाएंगे। इनमें पंचायत विभागलोक निर्माण विभागसमाज कल्याण विभागपुलिस विभागउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमबैंकउप आबकारी एवं कराधान विभागशिक्षा विभागनगर निगम से संबंधी शिकायतें शामिल है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी व शिकायतकर्ता के पास समिति की बैठक की सूचना भेजी जा चुकी है ताकि शिकायतकर्ता समय पर पहुंचकर अपने मामले का निपटारा करवा सके।   



 

करनाल: 

जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने बताया कि भारत सरकार के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वावधान में थियेटर आर्ट ग्रुप द्वारा पुंडरी में कैच द रैन 3.0 के तहत नुक्कड़ नाटक जल है तो कल है और जल बचाओं विषय पर जागरूक रैली का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रवेश त्यागी द्वारा जल के महत्व को समझाते हुए भविष्य में जल संकट न आएइस बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जल बचाओ के स्लोगन बोलते हुए गांव में रैली निकालते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तार से समझाया और बताया कि पानी को कैसे संरक्षित कर सकते हैं। साथ ही बताया कि पानी का दुरुपयोग ना करें नहीं तो आने वाले समय में पानी की गंभीर समस्या पैदा होगीजबकि वर्तमान में भी जल स्तर घटता जा रहा है। जिसके कारण भविष्य में जल संकट का सामना करना पड़ सकता। गांव की महिलाओं ने नाटक को नाटक न मानकर गांव की वास्तविकता माना और नेहरू युवा केंद्र करनाल के माध्यम से ञ्ज्रत्र थियेटर आर्ट ग्रुप द्वारा किया गए नाटक और जागरूक रैली सराहना की। इस अवसर पर कलाकार विशालयुगरोहितआशीषअभिषेक और ग्रामीण संदीपप्रमिलाकवितादर्शनपालाविक्कीविकास इत्यादि मौजूद रहे।  

 

 

 

पूर्व प्रशिक्षु समेलन में सासंद सजय भाटिया ने 240 प्रतिभागियों को सहायता सामग्री का किया वितरण
सभी ट्रेनिंग के प्रतिभागी व्यवसाय करके बढाए अपनी आजिविका: सजंय भाटिया
कृषि विज्ञान केन्द्र ऊचानी के वैज्ञानिको ने व्यवसायिक प्रशिक्षण करवा ग्रामीण परिवेश के लोगों का किया भला: संजय भाटिया
करनाल 25 मई, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विकास केन्द्र करनाल ने केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान केंद्रकरनाल में पूर्व प्रशिक्षु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें गत वर्ष में पूर्ण किए व्यवसायिक प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को सहायता सामग्री का वितरण किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया रहे। भाटिया ने प्रशिक्षुओं के उत्साह को देखते हुए बहुत प्रसन्नता जाहिर की और सभी को प्रशिक्षण को पूरा करने और सहायता सामग्री मिलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे आप सबसे उम्मीद भी है की आप सब अपने व्यवसाय की शुरुआत करके परिवार की इनकम को बढ़ाएंगे। सांसद ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की इस तरह के प्रशिक्षणों के लिए भूरी भूरी प्रसंशा की। प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि एवम् हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विस्तार शिक्षा निदेशक तथा रजिस्ट्रार डॉ बलवान सिंह मंडल ने सभी प्रतिभागियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए खूब प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि आप सब हमारे देश और प्रदेश का भविष्य बनाने वाले है। जिस प्रकार महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय रहती है उसी प्रकार महिलाओं को व्यवसाय में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र करनाल के जिला विस्तार विशेषज्ञ (फार्म प्रबंधन) डॉ. विजय कौशिक ने किया। उन्होंने अतिथिगण एवम् सभी उपस्थित प्रतिभागियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया की विश्विद्यालय और हरियाणा सरकार एस सी स्कीम के तहत उनके उत्थान के लिए अनेकों व्यवसायिक प्रशिक्षणों का आयोजन करती रहती है। कृषि विज्ञान केन्द्र के कॉर्डिनेटर डॉ महा सिंह ने सभी किसानों एवम् अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया की गत वर्ष कटिंग टेलरिंगबेकरीनर्सरीदूध उत्पादन तथा फल और सब्जी परिरक्षण की व्यवसायिक प्रशिक्षण करवाए गए जिसमे कुल 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सांसद संजय भाटिया और निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ बलवान सिंह मंडल ने सभी प्रतिभागियों को सहायता सामग्री का वितरित की। सभी प्रतिभागी सहायता सामग्री पाकर बहुत प्रफुल्लित हुए और उनमें अपना व्यवसाय शुरू करने की ललक देखने को मिली। करनाल के डिप्टी मेयर श्री नवीन ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश दिया। डॉ. किरण खोखर जिला विस्तार विशेषज्ञ मृदा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस प्रोग्राम में सी एस एस आर आई करनाल के कार्यवाहक निदेशक डॉ. भटनागररविअंकितसुषमाडॉ कुलदीपराकेश तथा चिराव गांव के सरपंच प्रवीन नरवाल  उपस्थित रहे।

 

 

कोरोना अपडेट।
जिले में नहीं मिला कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस : सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार।
करनाल 25 मईसिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला हैजबकि व्यक्ति ठीक हुआ है। जिले में अब तक 1092293 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं तथा पिछले 24 घंटे में 151 सैंपल लिए गए। कुल सैंपलों में से अब तक 50740 पॉजिटिव केस सामने आए थेजिनमें से 50135 मरीज ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना वायरस के एक्टिव पॉजिटिव केस है।

 

 

विवाह शगुन योजना के तहत सरकार की ओर से दिया जा रहा 31 से 71 हजार रुपये का शगुन : उपायुक्त अनीश यादव।
विवाह पंजीकरण उपरांत मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ
करनाल 25 मईहरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगाजिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है।
उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैंवे अपनी बेटी की शादी के महीने पूरे होने से पहले shaadi.edisha.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएंबेसहारा महिलाअनाथ बच्चेबीपीएल सूची में है या उनकी आय लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि बीपीएल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बीपीएल सूची में नहीं है और जिनकी वार्षिक आय लाख 80 हजार रुपये से कम हैउनको 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल चालीस प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपये और पति-पत्नी में से एक जन चालीस प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  

 


 

कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर किया जारीविदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान : उपायुक्त अनीश यादव
करनाल 25 मईउपायुक्त अनीश यादव ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षारोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैंजिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाईअन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। अधिक जानकारी emigrate.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। 

 

 

अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी
आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार : उपायुक्त अनीश यादव

करनाल 25 मईखुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।
उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वत: ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेहपारदर्शीनिष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।

 

 



 

ड्राईविंग तथा सड़क नियमों की जानकारी के लिए युवा करनाल के आई.डी.टी.आर. सेंटर में लें प्रशिक्षणसेंटर में दुपहिया वाहन से लेकर हैवी वाहनों को चलाने का दिया जाता है प्रशिक्षणअन्य सुविधाएं भी हैं मौजूद : उपायुक्त अनीश यादव।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में 34 एजेंडा बिन्दुओं पर हुई चर्चाअधिकांश में अधिकारियों ने वर्क डन तथा प्रोग्रेस की दी रिपोर्टउपायुक्त ने आगामी बैठक में पैंडेंसी को खत्म करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।  
करनाल 25 मई,       उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहन चालकों को सड़क नियमों की उचित जानकारी और ड्राईविंग का प्रशिक्षण होना जरूरी है। प्रशिक्षण के लिए करनाल में करोड़ों रूपये की लागत से इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राईविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आई.डी.टी.आर.) सेंटर खुला हुआ हैजिसमें दुपहिया वाहन से लेकर हैवी वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में एजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा कर उनकी समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आई.डी.टी.आर. में स्मार्ट क्लास रूमटैस्टिंग ट्रैकड्राईविंग लैबसिमुलेटरएडवांस ड्राईविंग टैस्ट तथा कैंटीन व हॉस्टल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। लर्नर कोर्सों में थ्यौरी और प्रैक्टिकल करवाया जाता हैलाईट व हैवी व्हीकल के कोर्स, 21 दिन से लेकर 30 दिन तक के हैं। अब तक 651 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कोर्स करने के बाद प्रशिक्षक को वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की समूची जानकारी हो जाती है तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं से अपील कर कहा है कि वे करनाल के नए बस स्टैण्ड की बगल में स्थित आई.डी.टी.आर. सेंटर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने वालों को प्रशिक्षण के लिए आई.डी.टी.आर. में भिजवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों से काफी देर तक चर्चा की। इनमें एक एजेंडा एन.एच. पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर थाजिस पर उपायुक्त एवं चेयरमैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओं को पकड़वाकर नजदीक की गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। अगली बैठक में अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे एन.एच. के दोनों ओर जितने भी गांव पड़ते हैंवहां के लोगों से मीटिंग कर उन्हें सड़कों पर पशु न छोडऩे के लिए जागरूक करें और ऐसे पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए कहें।
बैठक में एक अन्य एजेंडा में इंटीग्रेटिड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस की प्रोजेक्ट मैनेजर स्वाति गुप्ता ने जनवरी 2022 से जनवरी 2023 का डाटाप्रैजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत कियाजिसमें बताया गया कि वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में फेटल यानि प्राणघाती दुर्घटनाओं में कुछ कमी आई है। प्रैजेन्टेशन में उन्होंने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को रैड जोन में चिन्हित दिखाया। जिसमें एन.एच. स्थित सैक्टर-का एरिया तथा सदर पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाला मयूर ढाबा के आस-पास का एरिया दिखाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाईवे 719 पर हाई स्पीड के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नेशनल हाईवे 719 पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस द्वारा हाई स्पीड के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं। उपायुक्त ने इस पर गम्भीरता दिखाते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई कि वे इन एरिया की विजिट करें तथा कारणों का पता लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करें।
एन.एच.ए.आई. से सम्बंधित कुछ बिन्दुओं पर चर्चा के बाद इसके सैक्शन इंजीनियर भानू प्रताप ने बताया कि एन.एच. पर रेन कट रैक्टीफिकेशन का काम चल रहा है। सर्विस लेन को ओवर-ले कर सुदृढ़ बनाया गया है। पूरे नेशनल हाईवे पर लगाई गई स्ट्रीट लाईटों की कैपेस्टी 180 से बढ़ाकर 360 वाट की कर रहे हैंताकि रात्रि में नेशनल हाईवे पूर्ण प्रकाशमय रहे।  
शहर में मौजूद मुगल कैनाल की सड़कों को सुदृढ़ बनाने का मुद्दा आज फिर बैठक में उठा। नगर निगम की कार्यकारी अभियंता प्रियंका सैनी ने बताया कि इस काम के लिए करोड़ रूपये का एस्टीमेट बनाया गया थाइस कार्य प्रगति पर है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य के दौरान आस-पास के दुकानदारों की सहूलियत का ध्यान रखें।
बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े कुल 34 एजेंडा बिन्दु आरटीए सचिव विजय देसवाल ने प्रस्तुत किएजिनमें मास मार्च व अप्रैल के 23 नए बिन्दू थे और शेष पिछली बैठकों के लंबित थे। पिछली बैठकों से लंबित बिन्दूओं में से 11 में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने वर्क डन यानि कार्य हो जाने की रिपोर्ट दी, 7 प्रोग्रेस में बताए गए और शेष पैंडिंग यानि उन पर कार्रवाई की जानी है। आरटीए सचिव ने अप्रैल 2023 में पुलिस तथा आरटीए कार्यालय की ओर से किए गए चालान और वसूल की गई राशि की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल मास के दौरान पुलिस विभाग द्वारा 10 हजार 143 चालान किए गए और नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों से 25 लाख 35 हजार 900 रूपये की चालान राशि वसूल की गई। इसी प्रकार आरटीए कार्यालय द्वारा इस अवधि में ओवरलोडिड वाहनों के 682 चालान किए गए और दोषी व्यक्तियों से करोड़ 48 लाख 41 हजार रूपये की राशि वसूल की गई।
समीक्षा बैठक में नए एजेंडों की सूची में सूरज नगर की सड़क के बीच में बिजली का खंबा हटवाने को लेकर था। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बिजली विभाग को पैसे जमा करवाने के बाद इस खंबे को तुरंत हटवा दिया जाएगा। एक अन्य एजेंडा कुटेल से पीपल खेड़ा को जाने वाली सड़क की खस्ता हालत है। इस पर उपायुक्त ने इसकी मरम्मत करने के संंबंधित विभाग को निर्देश दिए। इसी प्रकार इंद्री रोड से गांव कैलाश-टीकरी व कर्ण लेक को जाने वाली सड़क की हालत खराब होने पर तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए। एक अन्य एजेंडे में सिग्रेचर ग्लोबल से रांवर रोड तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इस पर लोक निमार्ण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह सड़क सरकारी नहीं हैइसे सिग्रेचर ग्लोबल द्वारा बनाया जाना है। नमस्ते चौंक के पास गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इस पर उपायुक्त ने सड़क के गड्ढों की मरम्मत करनेजेबरा क्रॉसिंगसर्विस रोड पर रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने हवेली के पास अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार घरौंडा में सीएनजी फिलिंग स्टेशन के पास अवैध कट को भी बंद करवाएं। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि विश्वकर्मा चौंक पर बने गड्ढे को रिपेयर करने कार्य जारी है। एक अन्य एजेंडे में सिटी थाना के नजदीक पुराने अमृतधारा अस्पताल के सामने सीवरेज होल खुले पड़े हैं। इस पर डीसी ने कहा कि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले पूरे शहर के अंदर सीवरेज के खुले होल को तुरंत बंद करवाएं ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य प्रमोद गुप्ता ने बताया कि शहर में 27 स्थानों पर ट्रैफिक लाईटें लगाई गई जिसमें से 10 ऑपरेट हुई हैंशेष को भी ऑपरेट किया जाए। कई जगह जेबरा क्रॉसिंग की मार्किंग की आवश्यकता है। सड़कों के फुटपाथों पर की गई एन्क्रोचमेंट हटाई जानी चाहिए। उन्होंने शहर में बड़ी संख्या में मौजूद ई-रिक्शा का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इनसे भी आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लगे अवैध पब्लिसिटी बोर्ड को भी हटवाने का सुझाव दिया। उपायुक्त ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों व उठाए गए मुद्दों का समाधान किया जाएगा। मीटिंग में एसडीएम असंध मनदीप कुमारएसडीएम घरौंडा अदितिनगराधीश अमन कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी सदस्य रमन मिढ्ढïजे.आर. कालड़ासंदीप लाठर तथा विपिन शर्मा व एल.आर. चूचरा भी मौजूद थे।

 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...