PARVEEN KAUSHIK
घरौंडा : 1 मार्च

गुरूवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे डिप्टी सीएमओ अनिता अग्रवाल की देखरेख में एक टीम घरौंडा सीएचसी में पहुंची। इस टीम ने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। करीब एक घंटे तक बारीकी से पूरे मामले को सीसीटीवी के जरिये कैद हुई वीडियो को देखने के बाद उस वक्त अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को तलब किया गया और एक-एक करके सभी के ब्यान दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को एलएचवी की रिटायर्मेंट पार्टी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जरनल वार्ड के बैड बाहर निकाल कर अस्पताल परिसर को वेंकेट हाल का रूप दे दिया था। मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी।
सभी नजर आए पूरी डै्रस के साथ-

अभी में कोई टिप्पणी नही कर सकता : डीसी
अस्पताल परिसर में रिटायर्मेंट पार्टी के नाम पर कर्मचारियों द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था को लेकर जब डीसी डॉ. आदित्य दहिया से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने से पहले मैं किसी प्रकार की टिप्पणी नही कर सकता। देखते है जांच में क्या सामने आता है? डीसी ने इतना जरूर कहा कि मैं एक दिन घरौंडा अस्पताल की स्पैशल विजिट करूंगा और इस विजिट में मीडिया को भी बुलाया जाएगा।
जांच पर है मेरी नजर : एसडीएम
एसडीएम मो. इमरान रजा, आईएएस ने बताया कि अस्पताल का मामला उच्चाधिकारियों की नॉलेज में है। पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। जांच पर मेरी पूरी नजर है। जांच में क्या सामने आता है उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जिला मुख्यालय से एक टीम अस्पताल में भेजी गई है।
-अनिता अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ, करनाल।
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली गई है। जिस वक्त अस्पताल परिसर में यह घटना हुई उस समय मौजूद सभी कर्मचारियों के ब्यान लिए गए है। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment