10000

Saturday, 24 March 2018

अलीपुर खालसा में शराब पीने से मना करने पर शरारती तत्वों द्वारा दुकानदार की धुनाई ।

दुकानदार को कार में डालकर ले जाने का प्रयास
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
खंड के गांव अलीपुर खालसा में एक दुकानदार ने शराब पीने से मना किया तो गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने उसकी बुरी तरह से धुनाई कर दी। दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा । इतना ही नहीं बदमाशो ने उसका पीछा किया और सरकारी स्कूल में दोबारा हमला कर दिया । ग्रामीणों के मौके पर पहुचने के कारण आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में बैठ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
चाय की दूकान अलीपुर खालसा गांव में चलाने वाले युवक महमूद की दुकान पर गांव के ही कुछ युवक आए और शराब पीने के लिए गिलास मांगा। महमूद ने युवकों को गिलास देने से इंकार करते हुए दुकान में शराब पीने से मना कर दिया। उस वक्त तो युवक वापस लौट गए लेकिन अगली सुबह करीब आधा दर्जन युवक स्वि ट कार में सवार होकर महमूद की दूकान पर आए और उस पर हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए महमूद दुकान छोडक़र गांव के सरकारी स्कूल में घुस गया। महमूद का पीछा करते हुए युवकों ने स्कूल में घुसकर महमूद को लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने जबरन महमूद को कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों आ जाने से हमलावर कार सहित फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। महमूद को घायल अवस्था में सीएचसी घरौंडा लाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल कोलेज में रेफर कर दिया गया।
 वहीं दूसरी ओर इस गुंडागर्दी से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष थाने में पहुचें और आरोपियों की जल्द गिर ़तारी की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दिनदिहाड़े वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में आरोपियों को जल्द गिर तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे। मौके पर पहुंची ने पूरी घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे। 
एएसआई राजेन्द्र सिंह के मुताबिक अलीपुर गांव निवासी योगेन्द्र व पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...