घरौंडा : 1 मार्च-PARVEEN KAUSHIK
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। डीसी ने एसडीएम कार्यालय में बने ई-दिशा केंद्र, रिकॉर्ड रूम व निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कार्यालय में आने वाले लोगों को लिए पार्किंग, वेटिंग रूम जैसी कई सुविधाओं पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके।
गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे उपायुक्त करनाल डॉ. आदित्य दहिया उपमंडल कार्यालय का निरिक्षण करने पहुंचे। डीसी ने दफ्तर के सभी कार्यस्थलों पर जाकर व्यवस्था और कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सब डिविजन में बनाए जा रहे एसडीएम कोर्ट रूम के बारे में एसडीएम मोहम्मद इमरान रजा से विचार-विमर्श किया।
ई-दिशा केंद्र का निरीक्षण करते समय डीसी ने केंद्र के बाहर वेटिंग रूम बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और जे.ई से परिसर में पार्किंग के निर्माण के बारे में जानकारी ली। डॉ. आदित्य दहिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उपमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिले, इसके लिए प्लानिंग की गई है। जल्द ही यहां पर पार्किंग और वेटिंग रूम का निर्माण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment