PARVEEN KAUSHIK
घरौंडा –
डेरा कश्यप में चल रहे सट्टे को पकड़ने पहुचे एसए टू एपसी को बरसत भाजपा मंडल के अध्यक्ष गुलाब सिंह की

पुलिस थाने में दर्ज मुकदमा नम्बर 135 के तहत सिपाही रविन्द्र कुमार 3 मार्च को मुखबर की सुचना पर करीब सांय साढ़े पांच बजे गाँव भरल गढ़ी के डेरा कश्यप में चन्द्रभान पुत्र लीलाराम की करियाना की दुकान पर गया जहा पर सट्टा चल रहा था। चन्द्रभान मोबाइल पर सट्टा चला रहा था और अपनी डायरी में लिख रहा था। तो मैने अपने फोन से सूचना के लिए थाने में मिलाया तो गुलाब सिंह पुत्र जिया लाल मंडल प्रधान वासी गढ़ी भरल डेरा कश्यप जिसको मै पहले से जानता हु करीब दस पन्द्रह व्यक्तियों के साथ आया। मैने अपना पहचान पत्र दिखाया वह बोला तेरी सिपाही की क्या औकात है जो मेरे गाँव में आया और जबरदस्ती मेरा मोबाईल छीन लिया। एफआईआर के मुताबिक सिपाही रविन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की मेरा गला पकड कर खींच लिया मै बड़ी मुश्किल से छुटा और वो कहने लगा की मै चालीस गांवो का प्रधान हु मै तुझे जान से मार दूंगा अगर अगली बार मेरे गाँव में दिखा तो। घरौंडा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीटने वालो में दपाल , सतपाल , चन्द्रभान , सोनू थे और अन्य व्यक्तियों को मै सामने आने पर पहचान लूँगा। बाद में मेरा फोन दिया और बोले चला जा रहा से तुम बच गए।
वर्जन
सिपाही रविन्द्र द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
वीरेंद्र सैनी डीएसपी घरौंडा
No comments:
Post a Comment