घरौंडा : 10 मार्च : प्रवीण कौशिक
डिफरेन्टली एब्लड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय पहली नॉर्थ जोन दिव्यांग चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन किया गया। राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के क्रिकेट स्टेडियम में चलने वाली दो दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी में आठ प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता की शुरूआत मु यअतिथि डॉ. सत्येंद्र व स्कूल प्रिंसिपल कमलेश सगवाल ने टॉस करवाकर की। डॉ. सत्येंद्र ने कहा कि शारीरिक दुर्बलता कभी भी बुलंद हौंसलों की बीच में रूकावट नही बन सकती। यदि आपका संकल्प दृढ़ है तो आप किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है।
शनिवार को ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द फिजिकली चैलेंजड व डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के बैनर तले फस्र्ट नॉर्थ जॉन दिव्यांग चैलेंजर्स ट्रॉफी की शुरूआत मु यअतिथि डॉ. सत्येंद्र व स्कूल प्रिंसिपल कमलेश सगवाल, दिव्यांग चैयरमैन दिनेश शास्त्री, भारती महिला क्रिकेटर प्रीति बोस, नगर निगम के ई.ओ धीरज कुमार, समाजसेवी सतीश शर्मा ने की। पहला किक्रेट मैच नॉर्थ जॉन ब्लू व नॉर्थ जोन ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें टीम ग्रीन ने ब्लू टीम को 1& रन से पराजित किया। मु यअतिथि डॉ. सत्येंद्र व स्कूल प्रिंसिपल कमलेश सगवाल ने कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। इससे दिव्यांगों को एक नई दिशा और खेल के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का हौंसला मिलता है। उन्होंने कहा कि अक्सर हम शारीरिक दुर्बलता को अपनी सफलता के मार्ग में चुनौती बना लेते है और मन मारकर बैठ जाते है। लेकिन यदि हम में मन से किसी कार्य को करने का साहस करें तो उसमें सफलता मिल सकती है। वहीं दिव्यांग चैयरमेन दिनेश शास्त्री ने कहा कि दिव्यांगों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन लगातार कार्य करती रहती है। प्रदेशस्तरीय क्रिकेट ट्रॉफी के बाद अब नैशनल लेवल पर प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें आठ रा’यों की टीमें हिस्सा ले रही है।
इस मौके पर नारायण दत्त, कुलदीप सिंह, राजीव सैन, दिनेश कुमार, आदर्श कुमार, मुकेश कुमार, जोगिंद्र सिंह, नवीन कुमार, बिजेंद्र सिंह, सुमित सैन, एसके सिंह, केजे सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment