10000

Sunday, 4 March 2018

राजेश वशिष्ठ को किया भारत श्री अवार्ड से सम्मानित



 शिक्षा व सामजिक कार्यों  के  क्षेत्र में श्रेष्ट  कार्य करने पर मिला  यह सम्मान  

जींद :- PARVEEN KAUSHIK
शिक्षक और समाजसेवी जिसका जनून इस कदर  हावी हुआ की उसने ठान लिया समाज को नई दिशा देनी है तो छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में सटीक शिक्षा देते हुए उनमे नैतिक और सामाजिक गुणों को विकसित करना है । जरूरतमंद लोगो की सहायता करना है । जब भी जहाँ भी सेवा करने का अवसर मिला दिल से निस्वार्थ भाव से पूरी लग्न और इमानदारी से अपना कार्य किया । ऐसे जनूनी को  शिक्षा व समाजसेवा  के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राजेश वशिष्ठ को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भारत श्री अवार्ड से  सम्मानित किया गया  । यह अवार्ड मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान , रविन्द्र कुमार चैयरमेन ह्यूमन राइट कौंसिल ऑफ इंडिया  द्वारा समाजिक एवं शिक्षा के  क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया गया  । राजेश वशिष्ठ  स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल बचाओं और पेड़ लगाओ  आदि कार्य शामिल है। इतना ही नहीं राजेश वशिष्ठ ने 32 बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम की ओर युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने के प्रति प्रेरित करने का काम भी किया है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि उनका मुख्य उदेश्य लोगों की सेवा करना और बच्चों को स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा उनको खेल-खेल में अच्छी शिक्षा प्रदान करना ताकि बच्चे आगे चलकर समाज के लिए एक अच्छा काम कर पाएं।उनके प्रयास से जिला जींद ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्य अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड सबसे अधिक लेकर  ख्याति हासिल की है । जींद के कब बच्चों ने अपनी मेहनत और लग्न से पुरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किये है जिसका सारा श्रेय राजेश वशिष्ठ को जाता है । 
उन्होंने कहा कि वे  सामाजिक गतिविधियों से स्कूलों को लाभान्वित करेंगे । आज स्कूलों में अनुशासन हीनता की समस्या आ रही है उनका पूरा प्रयास है की वे अपनी गतिविधियों से  शैक्षिक  क्षेत्र में बेहतरीन करने का काम कर रहे है ओर भविष्य में भी इसी प्रकार से करते रहेंगे ।  इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी  राम प्रकाश ,प्राचार्य डॉ नरेश वर्मा ,दलबीर मालिक ,भारत भूषण शर्मा ,रमेश चन्द्र शर्मा ,रामफल मालिक ,रामभगत शर्मा ,विक्रम मालिक ,नवीन ,देवेन्द्र शर्मा ने राजेश वशिष्ठ को बधाई दी ओर इसी प्रकार से समाजसेवा करने का आह्वान किया ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...