नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डीपी वत्स का घरौंडा मे स्वागत
घरौंडा: प्रवीण कोैशिक

राज्यसभा सांसद शुक्रवार को घरौंडा में बीजेपी कार्यकर्ता के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। यहां पहुंचनें पर ओमप्रकाश, विनोद कुमार चोचड़ा, प्रवीन कुमार, ओंकार शर्मा, रमेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, लवप्रीत शर्मा व अन्य ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
डीपी वत्स ने कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद के कारण कुछ काबिल नेता चुनाव हार जाते है, लेकिन सरकार चलाने के लिए योग्य लोगों को शामिल करने के लिए अपर हाउस में भेजा जाता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी द्वारा बार-बार राज्यसभा को खत्म करने की मांग को उनका निजी विचार बताया है और कहा कि राजकुमार सैनी राज्यसभा को लेकर क्या सोचते है यह उनका निजी विचार है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर प्रजा का विश्वास कम हो गया है। समाज की जो सेंटीमेंट है उनका ख्याल न रखकर इंडीव्यूजवल पर ज्यादा जोर दे दिया गया है। आप जंगल में नही सोसाइटी में रह रहे है। इसलिए कुछ त्याग समाज के रीति रिवाजों के अनुसार भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कायदे कानून सभी की भलाई के लिए बनाए गए है। उनका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। यदि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठीक तरह से पढ़ा जाए तो उसमें दिया गया है कि यदि कोई अपराधिक गतिविधि करता है तो उस पर एक्शन लिया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment