10000

Saturday, 24 March 2018

अंधे उपभोक्ता को नही मिल रहा राशन, मांगने पर कहा जाता है जो करना है कर ले


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड  धारकों को सरसों को तेल, चीनी व गेंहू कम मूल्य पर

ऐसा ही मामला ख्ंाड के गंांव चौरा मे देखने को मिला। जहां एक अंधे राशन उपभोक्ता को राशन का पूरा सामान न देकर उसे प्रताडित किया गया है। 
गांव चौरा के एक अधेड उम्रदराज नेत्रहीन व्यक्ति राजा राम ने खाद्य आपुर्ति विभाग के घरौंडा कार्यालय मे डिपो होल्डर की शिकायत  करने के बाद बताया कि उसका डिपो होल्डा पांच छ: महीने से मात्र उसे 10 किलो गेंहू दे रहा है। ना तो चीनी ओर ना ही तेल दे रहा है। मांगने पर धमकाता है जो करना है कर ले ये ही मिलेगा। मशीन पर अंगुठा लगवाने के बाद मांगने पर कम्युटराईजड पर्ची की बजाय हाथ से लिखी पर्ची थमा दी जो किसी ओर ने लिखी है बेचारा नेत्रहीन उसे ही सही पर्ची समझ कर विभाग के कार्यालय पहुंचा। ओर अधिकारीयों को दिखाई। उसके साथ आये उसके पुत्र सुनील का भी कहना है कि उन्हे कई महीनों से पूरा राशन नही मिल रहा है। पर्ची पर हाथ से तेल व चीनी भी लिख दी जो उसे मिली ही नही। राजा राम ने लिखित मे शिकायत अधिकारी को की । 
अधिकारी यशबीर ने बताया कि मामला चौरा से आया है कि उपभोक्ता को डिपो होल्डर राशन पूरा नही दे रहा है। हाथ से लिखी पर्ची गलत है । जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 
फोटो: आपबीती बताता रहा चौरा का नेत्रहीन राशन उपभोक्ता राजा राम। --प्रवीण



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...