किसानों के आश्रितों व अंगहीन किसानों को 4537500 रूपये के चेक वितरित
मार्किट कमेटी के नवनियुक्त 18 सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
घरौंडा : 10 मार्च : प्रवीण कौशिक
हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। वे केवल एसवाईल पर राजनीति की सीढिय़ों पर चढऩा चाहते है, लेकिन प्रदेश की जनता असलियत जानती है। उन्होंने कहा कि बजट सभी वर्गो के लिए हितकारी साबित होगा।
हलका विधायक शनिवार को नई अनाज मंडी में स्थित सामुदायिक केंद्र में कृषि क्षेत्र का शिकार हुए किसानों के आश्रितों व अंगहीन किसानों को 4537500 रूपये के चेक वितरित कर वित्तिय सहायता दी गई। इसी के साथ मार्किट कमेटी के नवनियुक्त 18 सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
विधायक कल्याण ने कहा कि परिवार के किसी सदस्य के चले जाने से उसकी क्षति को पूरा तो किया नही जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तिय सहायता से परिवार को फायदा जरूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 36 बिरादरी की सरकार है और हर वर्ग का हित चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वायदा किया था कि सबका साथ-सबका विकास, उसको पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल लोगों को गुमराह करके राजनीति रोटियां सेकना चाहता है, लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नही है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है। वह हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा। विपक्ष हर बात का मुद्दा बनाना चाहता है।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, ब्लाक महासचिव पवन जैन,मुलख राज सोनी, नपा के चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मंडल प्रधान रविंद्र त्यागी, मार्किट कमेटी के सचिव नरेश मान, ओमपाल राणा, अंकित जैन, अनिल ठकराल, अशोक शर्मा, संदीप पान्नु आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment