करनाल/घरौंडा: प्रवीण कौशिक
करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप सिंह राणा को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंने ए.एस.आई. रामफल की अध्यक्षता में एक टीम को अपराधीयों को पकडऩे के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपीयों को थाना घरौंडा क्षेत्र से गिरफतार किया और अदालत के सामने पेषकर दो दिन का रिमांड हासिल किया।
इस दौरान रिमांड पुछताछ पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा से मुकदमा नं0-137/17 धारा 457,380 भा.द.स. के संबंध में दर्ज कर लिया है ओर इनसे 30,000 रूपये नकद, दो मोबाईल फोन, एक वाशिंग मशीन और एक कलर टी.वी. बरामद किया गया।
पुलिस पुछताछ पर आरोपीयों ने थाना घरौंडा की तीन, थाना सदर पानीपत की 06 और थाना अलेवा जींद की एक चोरी की वारदात कबुल की। आज रिमांड अवधी समाप्त होने पर आरोपीयों को पुन: माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment