10000

Monday, 26 March 2018

आर्य समाज ने सदैव समाज में सदगुणों को ग्रहण करने की शिक्षा दी है: राणा

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आर्य समाज के एक कार्यक्रम मे गत सांय भाजपा के जिलाध्यक्ष करनाल किसान सैल सतीश राणा ने शिरक्त की । इस मोके पर राणा ने कहा कि आर्य समाज ने देश की आजादी से लेकर सामाजिक विषय पर समाज को दिशा देने का काम किया है। वैदिक संस्कृति ने भारत को विश्व में विशेष पहचान दिलाई है । आज पूरे विश्व में जब प्रतिस्पर्धा के कारण मानवता पर खतरा बना हुआ है, ऐसे में यह संस्कृति पूरे विश्व को मानवता का संदेश देती है। 
इस मौके पर सुभाष आर्य,रमेश राणा, रिंकू राणा, सुभाष राणा, जगदेव आर्य,रजनी चुघ,अंकित जैन,तरसेम राणा व अन्य मौजूद रहे। 


 जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि आर्य समाज ने सदैव समाज में सदगुणो को ग्रहण करने की शिक्षा दी है। रूढिवादिता और अन्धविश्वास की विचार धारा से ऊपर उठते हुए मानव का पथ प्रर्दशक बनने का कार्य भी आर्य समाज ने बाखूबी किया है। हरियाणा सरकार भी इस प्रकार के विचारों क ो आगे बढा रही है और महापुरूषो की जयन्ती सरकारी स्तर पर मनाकर हरियाणावासियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही सदविचारों का प्रचार करने वाली सस्ंथाओं का भी सहयोग कर रही है 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...