*घरौंडा: 11 मार्च *PARVEEN KAUSHIK

को हरियाणा भवन से सीधा तिहाड़ जेल भेजता। *
* सांसद राजकुमार सैनी शुक्रवार को गांव बरसत के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचनें पर कार्यक्रम के संयोजक, पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, जिला अध्यक्ष मंजीत पांचाल,जिला
प्रभारी विरेंद्र शर्मा, प्रताप सैनी, पूर्व पार्षद प्रवीण सेन, मा0 जय
सिंह
रोड व ग्रामीणों ने राजकुमार सैनी का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सांसद राजकुमार सैनी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा
सोनिया गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पर खुलकर हल्रा बोला।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने हमारे देश की संस्कृति तक का ज्ञान नही और वे कांग्रेस के नेता कैसे बहू-बेटियों की सूरक्षा व अन्य जनहित के फैसले ले सकते है। उन्होंने इनेलो व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों
दलों ने जनता के साथ धोखा किया है और अब जनता हितैषी होने का दावा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उनसे पिछला हिसाब मांगने से पीछे नही हटना। उन्होंने कहा कि पीछे जो भेदभाव हुआ है,उसको मिटाकर भाईचारें को बढ़ाया
जाएगा। उन्होंने कहा कि 70 साल के कार्यकाल में 55 साल कांग्रेस ने शासन किया, केवल कोरे भाषणों से समय बीत गया। आज युवा वर्ग बेराजगार के लिए धक्के खा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आउटसोर्सिस नौकरियां देकर बरगलाया जा रहा है। उनको समय पर वेतन नहीं दिया जाता और मिलता है तो वह भी ठेकेदार काटकर देता है। उन्होंने कहा कि बेराजेगारों के लिए रोजगार मुहैया कराना जरूरी है। जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे 100 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करेंगे। इसी के साथ पांच सूत्रीय एजेंडा तैयार किया गया है, अगर इस एजेंडा को लागू किया जाए तो सिस्टम अपने आप ही सुधार जाएगा।*
*छह माह का दे मुझे समय : सैनी *
* सांसद राजकुमार सैनी ने खुले मंच से ऐलान किया है कि प्रदेश की व्यवस्था को बदलने के लिए उन्हें केवल छह माह का समय दें। उस अवधि के दौरान वे अपने पांचों मुद्दे लागू कर देंगे और पूरी तरह से बदलाव से दिखाई देगी। अगर ऐसा नही कर पाया, तो वे लोगों के सामने वोट मांगने नही आएंगे। *
*बॉक्स-*
* राजकुमार सैनी ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता ने मुझे नेतृत्व का मौका दिया तो मैं ये सारी योजनाएं बंद कर दूंगा। क्योंकि इन सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केवल मनरेगा को सौ दिन से बढ़ाकर तीन सौ दिन कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मिड्डे मिल लेकर अन्य सौ तरह की योजनाओं को पूरी तरह से खत्म कर दूंगा। क्योंकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन योजनाओं में है। *
*बॉक्स-*
* डरना मत, अब दादागिरी चलने वाली नही है। उन्होंने दावा जताया कि अगामी 2019 में नब्बे की नब्बे विधानसभा सीटों को जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। जनसभा में उपस्थित लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2016 में हरियाणा जल रहा था, तब न कोई एमएलए बोला और न ही कोई एमपी। ऐसा लग रहा था, सभी भूमिगत हो गए है। अब जब चुनाव नजदीक आ जाएंगे तो ये नेता आपके पास आएंगे, तब इनसे पूछना 2016 में क्यों नही बोले? उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति हर रोज दस
व्यक्तियों को लोकतंत्र सुरक्षा मंच की नीतियों से अवगत करवाए। *
No comments:
Post a Comment